
LT की ब्रैंड इमेज का शुरू हुआ इम्तिहान, ऐसे करेगी कंपनी अपना बचाव
नई दिल्ली। देश की दिग्गज कंपनियों में शामिल लार्सन एंड टुब्रो ( L&T ) कंपनी के कॉग्निजेंट रिश्वत मामले में फंसने के बाद से ही लोगों के सामने इमेज काफी खराब हुई है। फिलहाल इस मामले की जांच कराई जा रही है। इन सभी आरोपों के बीच अब कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने के बारे में विचार कर रही है। L&T ग्रुप अब टेक्नोलॉजी सेगमेंट में अपने आप को बढ़ाने जा रही है।
कंपनी करेगी 2.5 करोड़ डॉलर का भुगतान
अमरीकी कंपनी कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस कॉर्प ने भारत में इस तरह के मामलों से निपटने से लिए अमरीकी सिक्यॉरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) को 2.5 करोड़ डॉलर का भुगतान करने के लिए सहमति जताई है। आपको बता दें कि देश की दिगग्ज कंपनी L&T पर कॉग्निजेंट की मदद करने के भी आरोप लगे हैं।
पहले भी की गई थी जांच
L&T ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी ऑडिट कमेटी कंपनी पर लगे आरोपों की जांच के लिए एक एक्सटर्नल एक्सपर्ट की सेवा लेगी। आपको बता दें कि इससे पहले भी L&T ने कहा था कि 2017 में हॉन्गकॉन्ग के फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की ओर से जांच की गई थी, जिसमें कंपनी और उसकी विभिन्न फर्मों पर या उसके किसी एग्जिक्यूटिव के इस मामले में शामिल होने का सबूत नहीं मिला था।
रामचंद्रन ने दी जानकारी
वहीं, इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, के रामचंद्रन ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'अगर L&T जैसी बड़ी कंपनियां दबाव में आएंगी और अनैतिक कार्य करेंगी तो इससे उनकी साख को नुकसान होगा। इसके साथ ही उन्हें अन्य जोखिम का भी सामना करना पड़ेगा। बिजनस लीडर्स पर बेंचमार्क बनाने और सकारात्मक बदलाव लाने की जिम्मेदारी होती है। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इससे कस्टमर्स को यह गलत संकेत जाता है कि आप कुछ भी करने के लिए तैयार हैं।'
भारतीय पार्टनर प्रोजेक्ट ऐसे बढ़ते हैं आगे
इसके साथ ही इंडस्ट्री से जुड़े एग्जिक्युटिव्स ने बताया कि इंटरनेशनल कंपनियां देश में सरकारी एजेंसियों से जल्द अप्रूवल लेने के लिए कई तरह के कदम उठाती हैं और इसके लिए लिए अपने भारतीय पार्टनर्स के जरिए रिश्वत देती हैं। रिश्वत देने के बाद कंपनी इसकी रकम को कॉन्ट्रैक्ट्स को बिलिंग में दिखाई जाती है। कंपनी के ऐसा करने से दोनों पक्ष को फायदा होता है। इस कदम से कंपनी किसी भी तरह का कंपनी पर दाग नहीं लगता है और भारतीय पार्टनर प्रोजेक्ट आगे भी बढ़ते रहते हैं।
Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर
Updated on:
15 Mar 2019 04:09 pm
Published on:
15 Mar 2019 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
