इस पत्र पर करीब 500 लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं। इनमें जोमाटो के संस्थापक दीपिंदर गोयल, क्लियरट्रिप के संस्थापक एच भट्ट, एक्सवाईएसईसी लैब्स के संस्थापक सुभो हल्दर, आईस्प्रिट फाउंडेशन के सह संस्थापक शरद शर्मा तथा पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा शामिल हैं। स्टार्ट अप्स ने मोदी सरकार की पहल विशेषरूप डिजिटल इंडिया तथा स्टार्ट अप इंडिया तथा कारोबार सुगमता की सराहना की है।