
Kingfisher,kingfisher news,SpiceJet,SpiceJet flights,IndiGo plane,IndiGo Airlines,Spicejet discounts,AirIndia,airindia flight,
नई दिल्ली। लोगों को सस्ती और किफायती हवाई सेवा देने वाली कंपनी स्पाइसजेट ने 6 नए रूटों पर 31 मार्च से नई उड़ान शुरु करने की घोषणा की है। ये नई उड़ानें झाड़सुगुड़ा से तीन शहर दिल्ली, हैदराबाद और कोलकाता के लिए शुरू की जाएगी।
बुकिंग हो गई है शुरु
आपको बता दें कि स्पाइसजेट एयरलाइन ने डेली डायरेक्ट फ्लाइट के तहत झाड़सुगुड़ा से दिल्ली, हैदराबाद और कोलकाता के लिए नई फ्लाइट की शुरूआत करेगी। इस रुट पर जाने वालों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि इस रूट पर शुरु होने वाली फ्लाइट की बुकिंग भी शुरू हो गई है। इन नई फ्लाइट की घोषणा के बाद स्पाइसजेट रीजनल कनेक्टविटी स्कीम के तहत रोजाना 29 डेली फ्लाइट का संचालन करेगा।
इतना है किराया
एयरलाइन दिल्ली-झाड़सुगुड़ा, झाड़सुगुड़ा-दिल्ली, झाड़सुगुड़ा-हैदराबाद, हैदराबाद-झाड़सुगुड़ा रूट पर 3,701 रुपए में हवाई यात्रा की सुविधा दे रही है। वहीं झाड़सुगुड़ा कोलकाता और कोलकाता झाड़सुगुड़ा रूट का किराया सिर्फ 2,560 रुपए से शुरू हो रहा है।
अध्यक्ष ने दी जानकारी
इसके साथ ही स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पाइसजेट झाड़सुगुड़ा से सीधी हवाई कनेक्टिविटी देने से खुश है जो कि ओडिशा के एक बड़े विनिर्माण केंद्रों में से एक है। साथ ही हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में इन सभी जगहों पर भी कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहेगा। वहीं, ओडिशा की आर्थिक वृद्धि में भी सहयोग मिलेगा। हाल ही में स्पाइसजेट उड़ान स्कीम के तहत 23 फ्लाइटों का संचालन करता है।
Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर
Updated on:
28 Feb 2019 03:47 pm
Published on:
28 Feb 2019 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
