नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह पर निशाना साधा है। उन्होंने लोकसभा में नेताजी की ओर से दिए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्होंने सिर्फ “भ्रम पैदा करने” के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की है। उनका दो नावों पर सवारी करने का इतिहास रहा है। अमर सिंह ने कहा कि मुलायम ने आज पीएम मोदी की तारीफ की, लेकिन वह आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के साथ पीएम मोदी के विरोध में भी शामिल हुए।