
Adam Waheed Luxury Lifestyle (Image Source: Adamw/instagram)
Adam Waheed: डिजिटल दुनिया ने कई सितारों को जन्म दिया है, जिन्होंने सोशल मीडिया को अपना स्टेज बनाकर पूरी दुनिया का दिल जीता है। इन्हीं में से एक Adam Waheed हैं जिन्हें लोग 'Adam W' के नाम से जानते हैं। सिर्फ स्मार्टफोन और हास्य कला के दम पर उन्होंने न सिर्फ इंटरनेट पर 60 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स जुटाए, बल्कि साल भर में लगभग 135 करोड़ रुपये (16.5 मिलियन डॉलर) की कमाई कर ली। एक समय था जब Adam के पास न काम था और न पहचान थी और आज वो दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल कॉमेडी क्रिएटर्स में गिने जाते हैं। तो चलिए जानते हैं Adam W की लग्जरी लाइफस्टाइल और उनके सफर से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में।
Adam Waheed की सालाना आय लगभग $16.5 मिलियन (135 करोड़ रुपये) आंकी गई है। यह कमाई उन्हें Google AdSense, ब्रांड डील्स और प्रमोशनल कंटेंट से होती है। NFL, Old Spice और T-Mobile जैसे बड़े ब्रांड उनके साथ लगातार जुड़ते रहे हैं। Adam की स्ट्रेटजी यही रहती है कि उनके ब्रांडेड वीडियो भी ऑर्गेनिक और मजेदार लगें। यही कारण है कि उनकी कमाई लगातार बढ़ रही है और उन्होंने खुद को एक मल्टी-मिलियन डॉलर मीडिया ब्रांड में बदल लिया है।
Adam Waheed को महंगी और लग्जरी कारों का बहुत शौक है। सोशल मीडिया और कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास BMW 3 Series, Audi A7, और Range Rover Autobiography जैसी कारें हैं जो उनकी स्टाइलिश लाइफ को दिखाती हैं। वो अपने वीडियो में भी शानदार कारें दिखाते हैं। कई बार वह शूटिंग के लिए सुपरकार्स किराए पर लेते हैं ताकि वीडियो और ज्यादा शानदार लगे। सोशल मीडिया पर वो अक्सर इन कारों के साथ फोटो और वीडियो पोस्ट करते हैं जिससे उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल साफ दिखती है।
Adam लॉस एंजेलिस के पॉश एरिया में रहते हैं। उनके घर में इन-हाउस वीडियो स्टूडियो, प्राइवेट जिम, स्विमिंग पूल और एक मिनी थिएटर तक मौजूद है। ये घर न सिर्फ उनका निवास स्थान है बल्कि वहीं से उनकी पूरी डिजिटल कंटेंट टीम मिलकर शूटिंग, एडिटिंग और आइडिया डेवलपमेंट का काम करती है। उनका घर असल में एक ‘क्रिएटर हब’ है जो उनकी सफलता की नींव बन चुका है।
Adam का काम करने का तरीका बेहद प्रभावशाली है। वो हर दूसरे दिन एक नया वीडियो पोस्ट करते हैं, और अधिकतर शूटिंग वो अपने iPhone से करते हैं। उनके पास एक पांच लोगों की टीम है जो लाइटिंग, कैमरा, एडिटिंग और स्क्रिप्टिंग में मदद करती है। सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 2:30 बजे तक एक फुल वीडियो बनकर तैयार हो जाता है। यही निरंतरता और प्रोफेशनल अप्रोच उन्हें बाकी कॉमेडियन्स से अलग बनाता है।
अब Adam सिर्फ शॉर्ट स्केच तक सीमित नहीं रहना चाहते। हाल ही में उन्होंने एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म की शूटिंग की है और वे YouTube जैसे प्लेटफॉर्म पर पूरी फीचर फिल्म रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। उनका मानना है कि आने वाले कुछ वर्षों में TikTok, YouTube और Instagram पर रिलीज होने वाली फिल्में भी 'हॉलीवुड लेवल प्रेस्टीज' हासिल कर लेंगी। साथ ही, वे स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में भी खुद को आजमा रहे हैं।
Updated on:
20 Jun 2025 03:43 pm
Published on:
20 Jun 2025 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
