Green Flag In A Guy: फरवरी का महीना प्यार करने वालों के लिए सबसे खास महीना होता हैं। वैलेंटाइन डे सिर्फ प्यार का इजहार करने का दिन नहीं होता, बल्कि यह सोचने का भी मौका है कि आपका रिश्ता सही दिशा में जा रहा है या नहीं। किसी भी रिश्ते में ग्रीन फ्लैग (Green Flag) मतलब अच्छी आदतें और रेड फ्लैग (Red Flag) मतलब चेतावनी संकेत होते हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपका पार्टनर ग्रीन फ्लैग या रेड फ्लैग तो ये संकेत आपको समझ लेने चाहिए। आइए जानते हैं इस वैलेंटाइन डे पर आपका पार्टनर आपके लिए ग्रीन फ्लैग है या नहीं?
Green Flagआपकी बातों को ध्यान से सुनता हो अगर आपका पार्टनर आपकी भावनाओं को समझने की कोशिश करता है और आपकी बातों को गंभीरता से लेता है तो यह एक ग्रीन फ्लैग है। इससे पता चलता है कि वह आपकी राय की कद्र करता है।
सम्मान और बराबरी का रिश्ता रिश्ता तभी मजबूत होता है जब दोनों एक-दूसरे की इज्जत करते हैं। अगर आपका पार्टनर हर फैसले में आपको बराबर का हक देता है तो यह एक अच्छा संकेत है। इस प्यार के मौसम में अगर आपके पार्टनर में ये गुण हैं तो आप भाग्यशाली हैं।
यह भी पढ़ें: 7 फरवरी से शुरू होंगे मोहब्बत के 7 दिन, जानें कौन से दिन क्या हैं?स्पेस देने वाला और सपोर्टिव किसी भी रिश्ते में जरूरत से ज्यादा कण्ट्रोल ठीक नहीं होता। अगर आपका पार्टनर आपको अपनी पसंद और फैसले लेने की आजादी देता है और आपके करियर या पर्सनल ग्रोथ को सपोर्ट करता है तो यह रिश्ता हेल्दी है।
माफ करना और गलतियों से सीखना हर रिश्ते में कभी न कभी बहस हो ही जाती है, लेकिन जरूरी है कि दोनों अपनी गलतियों को स्वीकार कर लें और उनसे सीखें। अगर आपका पार्टनर माफ करने और खुद में सुधार लाने के लिए तैयार रहता है तो यह एक ग्रीन फ्लैग है।
रेड फ्लैग के संकेत
Red Flagआपकी भावनाओं को नजरअंदाज करना अगर आपका पार्टनर आपकी परेशानियों को सुनने के बजाय आपके फीलिंग को बहुत हल्के में लेता है तो यह एक रिश्ते के लिए चेतावनी संकेत है।
खुद को सही बताना क्या आपका पार्टनर हमेशा खुद को सही मानता है और आपकी राय की परवाह नहीं करता तो यह एक रेड फ्लैग है क्योंकि हेल्दी रिश्ते में दोनों की सोच को महत्व दिया जाता है न कि बस एक।
इमोशनल ब्लैकमेलिंग करता है हर रिश्ते में समझदारी होनी चाहिए न कि इमोशनल ब्लैकमेलिंग। अगर आपका पार्टनर हमेशा आपको गिल्टी फील करवाता है या अपने फायदे के लिए इमोशनल तरीके अपनाता है तो यह सही रिश्ता नहीं है।
Hindi News / Lifestyle News / Green Flag In A Guy: वैलेंटाइन डे से पहले जानें पार्टनर ग्रीन फ्लैग है या रेड, ये 5 संकेत देते हैं बड़े संकेत