11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Indoor Plants at Home: घर में लगाएं ये दस प्लांट, निकल जाएगा सारा विष वाहर

ये प्लांट्स न केवल ऑक्सीजन बढ़ाते हैं, बल्कि हानिकारक रसायनों को भी सोख लेते हैं। ये हवा में घुले टॉक्सिक भी सोख लेते हैं।

2 min read
Google source verification
plants.png

Indoor Plants at Home: भागदौड़ भरी जिंदगी और खराब लाइफस्टाइल के चलते हम प्रकृति से दूर होते जा रहे हैं। खुली और शुद्ध हवा हमें नहीं मिल पा रही है। क्या आपके साथ भी ऐसा है। अगर हां, तो परेशान न हों, बस घर में ये 10 प्लांट्स लगा लें।

ये प्लांट्स न केवल ऑक्सीजन बढ़ाते हैं, बल्कि हानिकारक रसायनों को भी सोख लेते हैं। ये हवा में घुले टॉक्सिक भी सोख लेते हैं।

मनी प्लांट कार्बनमोनोऑक्साइड जैसी विषैली गैस को सोख कर हवा को शुद्ध करता है। नासा का कहना है कि मनी प्लांट बेंजीन, फॉर्मल्डिहाइड , जाइलीन और टॉल्यूइन जैसे विषैले रसायनों को सोख लेता है।

एक स्टडी के मुताबिक यह नेचुरल एयर प्यूरीफायर होता है। यह घर में फैली नमी को सोखता है। यह भी जहरीली गैसों को अवशोषित करने में सक्षम है।

एलोवेरा

एलोवेरा हानिकारक गैस को खत्म कर वातावरण को शुद्ध बनाता है। इसमें हवा को शुद्ध करने की बेहतरीन शक्ति होती है। एलोवेरा हवा से कार्बन यौगिक निकालता है।

स्पाइडर प्लांट

स्पाइडर प्लांट आसपास के वातावरण से कार्बनमोनोऑक्साइड और जाइलीन सोख लेता है। ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाकर हवा को शुद्ध करता है।

स्नेक प्लांट

यह हवा से बेंजीन, जाइलीन, टॉल्यूइन जैसे विषैले रसायन को सोख लेता है। यह उन पौधों में से एक है, जो रात में कार्बनडाइऑक्साइड को ऑक्सीजन में बदल सकते हैं।

एरेका पाम

घर में एरेका पाम का पौधा लगाने से आस-पास की नमी को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। यह पौधा जहरीली गैसों को सोख लेता है।

जरबेरा डेजी

नासा के मुताबिक जरबेरा डेजी फॉर्मेल्डिहाइड और बेंजीन जैसे प्रदूषकों को हवा से हटा देता है।

ब्रॉड लेडी पाम

क्लीनिंग प्रोडक्ट्स में पाए जाने वाले अमोनिया को सोख लेता है। यह हवा को न केवल साफ करता है बल्कि उसमें ऑक्सीजन भी घोलता रहता है।

ड्रैगन ट्री

यह पौधा भी हवा में घुले विषैले पदार्थों का खात्मा कर देता है। इसके अलावा वीपिंग फिग भी अच्छा ऑप्शन है।

बोस्टन फर्न

यह शुद्ध हवा देता है। विषाक्त पदार्थ हटाने और घर के अंदर हवा को साफ करने के लिए ये उपयोगी होते हैं।