scriptयूपी में 10 IPS और 4 PPS अफसरों का हुआ तबादला | 10 ips officers and four pps officers transferred in uttar Pradesh | Patrika News
लखनऊ

यूपी में 10 IPS और 4 PPS अफसरों का हुआ तबादला

समय-समय पर शासन जनहित में पुलिस अधिकारियों का तबादला करती रहती है। ताकि प्रदेश में शांति और शौहार्द का माहौल बना रहे।

लखनऊAug 03, 2021 / 08:43 am

lokesh verma

ips.jpg
लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में 10 आईपीएस और 4 पीपीएस अधिकारियों का तबादला लिस्ट मंगलवार सुबह शासन ने जारी किया है। जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें 9 आईपीएस डीआईजी स्तर के अधिकारी है। तो वहीं एक आईपीएस पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी हैं। इसके अलावा जिन 4 पीपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है वो सभी अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी हैं।
यह भी पढ़ें

नौकरी से निकाले सफाईकर्मी बोले- हम वाल्मीकि हैं इसलिए बहाली नहीं हो रही, ब्राह्मणों को क्यों वापस लिया?

इन IPS अफसरों का हुआ तबादला

IPS आनंद प्रकाश तिवारी बने अपर पुलिस आयुक्त कानपुर कमिश्नरेट
IPS चंद्रप्रकाश-2 बने डीआईजी यूपीएसएसएफ लखनऊ
IPS उपेंद्र अग्रवाल बने डीआईजी पुलिस मुख्यालय लखनऊ
IPS धर्मेंद्र सिंह बने डीआईजी रेलवे लखनऊ
IPS जे रविंदर गौड़ बने डीआईजी गोरखपुर
IPS डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह बने डीआईजी सहारनपुर रेंज
IPS आरके भारद्वाज बने डीआईजी मिर्ज़ापुर रेंज
IPS अखिलेश कुमार बने डीआईजी आजमगढ़ रेंज
IPS सुभाषचंद्र दुबे बने अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट
IPS विकास कुमार बने एसपी सिटी आगरा

इन PPS अफसरों का हुआ तबादला

राम अर्ज बने अपर पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर
अनित कुमार बने अपर पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद मेरठ
मोहनी पाठक बनी अपर पुलिस अधीक्षक यूपी 112, मुख्यालय लखनऊ
राम सुरेश बने उप सेनानायक, 27वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर

गौरतलब है कि समय-समय पर शासन जनहित में पुलिस अधिकारियों का तबादला करती रहती है। ताकि प्रदेश में शांति और शौहार्द का माहौल बना रहे। जिन अधिकारियों का तबदला हुआ है वो जल्द ही अपना पदभार संभाल अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

Home / Lucknow / यूपी में 10 IPS और 4 PPS अफसरों का हुआ तबादला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो