27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राणा सांगा पर सपा नेताओं के बयानों से अजय राय ने झाड़ा पल्ला, ‘पंचर बनाने’ पर क्या बोले कांग्रेस चीफ?

Rana Sanga Controversy: समाजवादी पार्टी के नेता रामजीलाल सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए बयान पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय राय ने बयान दिया है। आइए बताते हैं अजय राय ने क्या कहा ?

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nishant Kumar

Apr 15, 2025

Rana Sanga

Rana Sanga Controversy Row Update News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामजी लाल सुमन और इंद्रजीत सरोज के विवादित बयानों से यूपी कांग्रेस के चीफ अजय राय ने किनारा कर लिया है। मंगलवार को उन्होंने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर बात होनी चाहिए।

अजय राय ने क्या कहा ?

मंगलवार को अजय राय ने कहा कि हम सभी धार्मिक हैं और धर्म को मानते हैं। हम सनातनी लोग हैं, जो सभी धर्मों को सम्मान देते हैं सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा कि सनातन की सबसे बड़ी पहचान यह है कि हम किसी भी धर्म का अपमान नहीं करते हैं। भाजपा की सरकार में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है। पीएम मोदी से इस मुद्दे पर सवाल पूछने चाहिए। जो देश के मुद्दे हैं, उस पर केंद्र सरकार फेल है और हम सभी को इस मुद्दे पर सवाल उठाने चाहिए।

सीएम योगी पर किया पलटवार

योगी आदित्यनाथ के 'लातों के भूत बातों से नहीं मानते' वाले बयान पर अजय राय ने कहा कि बंगाल में जो हिंसा हुई उसके लिए कौन जिम्मेदार हैं। भाजपा का दावा है कि वह सबसे बड़ी शक्ति बन गए हैं तो वहां के हिन्दुओं के साथ खड़े क्यों नहीं होते हैं। बस दिखावे के लिए योगी आदित्यनाथ बड़ी-बड़ी बाते करते हैं। अजय राय ने आगे कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।

पीएम मोदी के बयान पर किया पलटवार

वक्फ संपत्तियों का सही इस्तेमाल हुआ होता तो मुस्लिम नौजवानों को पंक्चर नहीं बनाना पड़ता। पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि पीएम मोदी को काम करने के लिए पर्याप्त समय मिला है। लेकिन, आज देश की क्या स्थिति है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। महंगाई चरम पर है। दो करोड़ नौकरी कब दी जाएगी। आज रोजगार नहीं होने से युवा पंक्चर बनाने की ओर अग्रसर हैं।

यह भी पढ़ें: नेशनल हेराल्ड मामले में ED ने दाखिल की चार्जशीट, अजय राय ने कहा- जो ‘गीदड़ भभकी’ दी है, उससे…

कांग्रेस ने मुसलमानों का किया है सम्मान


एक अन्य सवाल के जवाब में अजय राय ने कहा कि कांग्रेस हमेशा मुसलमानों के साथ खड़ी रही है और उन्हें सम्मान दिया है। लेकिन, भाजपा ने हमेशा मुसलमानों को अपमान किया है। भाजपा बताए कि उन्होंने मुसलमानों को कौन सा पद दिया। यह बस नफरत की राजनीति करना जानते हैं।

Source: IANS