26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आकांक्षा दुबे की मां से मिलने पहुंची त्रिशाकर मधु, झेल चुकी हैं बेडरूम वीडियो लीक होने का दर्द

Akanksha Dubey: त्रिशाकर मधु ने कहा कि एक लड़की होने के नाते वो आकांक्षा के परिवार से मिलकर उनका हौसला बढ़ाने आई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Rizwan Pundeer

Apr 03, 2023

Akanksha dubey

आकांक्षा दुबे का परिवार भी मधु(दायें)की तरह बेटी की हत्या की बात कह रहा है

एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे वाराणसी के होटल सौमेंद्र में मृत पाई गई थीं। भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु ने भी अब कहा है कि ये हत्या का मामला लगता है। मधु ने कहा कि जो चीजें सामने आई हैं, उनसे तो ये आत्महत्या नहीं लगती।


CBI को दिया जाए केस

त्रिशाकर मधु रविवार को आकांक्षा के घर पहुंचीं और उनके परिवार से मिलीं। जाते हुए उन्होंने कहा कि वो इस मौके पर कुछ नहीं कहना चाहती हैं। वो सिर्फ परिवार का साथ देने आई थीं। उन्होंने इस दौरान इतना जरूर कहा कि उनको ये मामला आत्महत्या नहीं हत्या का लग रहा है। अगर केस स्थानीय पुलिस से नहीं सुलझता तो इसे सीबीआई को दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक लड़की होने के नाते वो ये दर्द समझ सकती हैं।

मधु का भी लीक हो चुका वीडियो
त्रिशाकर मधु अपनी बेडरूम फोटो लीक होने का दर्द झेल चुकी हैं। इस मामले के बाद उन्होंने कहा था कि लीक करने वाले को सोचने चाहिए कि कोई उसकी बहन की सुहागरात का वीडियो लीक कर दे तो क्या होगा। उन्होंने ये तक कहा था कि क्या उनको इस वीडियो लीक के बाद मर जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: आकांक्षा दुबे के होटल आने और कमरा खुलने के 2 वायरल वीडियो के बीच-बीच क्या हुआ? GM ने बताई पूरा घटना

26 मार्च को मिली थी आकांक्षा की लाश
बता दें कि 26 मार्च की रात को आकांक्षा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। एक तरफ पुलिस मामले को अभी तक आत्महत्या के तौर पर देख रही है। वहीं आकांक्षा का परिवार एक्टर समर सिंह पर आकांक्षा की हत्या का आरोप लगा रहा है।