26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजय राय के बयान पर नाराज हुए अखिलेश यादव, बोले- चिरकुट नेताओं से सपा पर बयानबाजी बंद कराए कांग्रेस

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सपा नेता अखिलेश यादव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के बीच तीखी नोंकझों हुईं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ayush Dubey

Oct 19, 2023

lok_sabha_elections.jpg

Lok Sabha elections

बागेश्वर में कांग्रेस की हार के बाद कांग्रेस नेता अजय राय ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि हार के पीछे अखिलेश यादव का सपोर्ट न करना है। हमने घोसी उपचुनाव में सपा पार्टी का पूरी तरह से सपोर्ट किया था पर बागेश्वर में हमे ऐसा सपोर्ट नहीं मिला। अजय राय के इस बयान के बाद अखिलेश ने सीतापुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने अजय राय की हैसियत तक पूछ ली। इतना ही नहीं अजय राय का बिना नाम लिए अखिलेश ने उन्हें चिरकुट नेता तक बता दिया। अखिलेश यादव ने कहा प्रदेश अध्यक्ष की कोई हैसियत नहीं है, वह पटना या मुंबई की बैठक में नहीं थे, इसलिए उन्हें गठबंधन के बारे में जानकारी ही नहीं। कांग्रेस पर हमलावर हुए अखिलेश ने कहा, ऐसा लगता है कि गठबंधन के लोगों को मूर्ख बना रहे हैं। कांग्रेस वाले भाजपा से मिले हुए लगते हैं।


समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का कहना है, ''मैं एक आम आदमी हूं। वह जो शब्द चाहें इस्तेमाल कर सकते हैं। मैं कांग्रेस का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं...मुझे स्वीकार है'' हर शब्द जो वह (अखिलेश यादव) मेरे लिए इस्तेमाल करते हैं... मेरा अनुरोध है कि अगर हम मध्य प्रदेश में बीजेपी को हराना चाहते हैं, तो उन्हें कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए... उन्हें (अखिलेश यादव) धैर्य रखना चाहिए और मध्य प्रदेश में कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए प्रदेश ठीक वैसे ही जैसे हमने घोसी में उनका समर्थन किया था...''