
Lok Sabha elections
बागेश्वर में कांग्रेस की हार के बाद कांग्रेस नेता अजय राय ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि हार के पीछे अखिलेश यादव का सपोर्ट न करना है। हमने घोसी उपचुनाव में सपा पार्टी का पूरी तरह से सपोर्ट किया था पर बागेश्वर में हमे ऐसा सपोर्ट नहीं मिला। अजय राय के इस बयान के बाद अखिलेश ने सीतापुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने अजय राय की हैसियत तक पूछ ली। इतना ही नहीं अजय राय का बिना नाम लिए अखिलेश ने उन्हें चिरकुट नेता तक बता दिया। अखिलेश यादव ने कहा प्रदेश अध्यक्ष की कोई हैसियत नहीं है, वह पटना या मुंबई की बैठक में नहीं थे, इसलिए उन्हें गठबंधन के बारे में जानकारी ही नहीं। कांग्रेस पर हमलावर हुए अखिलेश ने कहा, ऐसा लगता है कि गठबंधन के लोगों को मूर्ख बना रहे हैं। कांग्रेस वाले भाजपा से मिले हुए लगते हैं।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का कहना है, ''मैं एक आम आदमी हूं। वह जो शब्द चाहें इस्तेमाल कर सकते हैं। मैं कांग्रेस का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं...मुझे स्वीकार है'' हर शब्द जो वह (अखिलेश यादव) मेरे लिए इस्तेमाल करते हैं... मेरा अनुरोध है कि अगर हम मध्य प्रदेश में बीजेपी को हराना चाहते हैं, तो उन्हें कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए... उन्हें (अखिलेश यादव) धैर्य रखना चाहिए और मध्य प्रदेश में कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए प्रदेश ठीक वैसे ही जैसे हमने घोसी में उनका समर्थन किया था...''
Published on:
19 Oct 2023 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
