
Akhilesh Yogi
लखनऊ. रविवार सुबह यूपी विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के छोटे बेटे अभिजीत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सियासी गलियारों में शोक की लहर है। विधान परिषद के सभापति के बेटे की मौत की खबर मिलते ही सत्ता पक्ष से लेकर विपक्षी दलों के कई नेता उनको सांत्वना देने के लिए उनके घर पहुंचे। वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व सीएम योगी ने अभिजीत की अकसमात मृत्यु पर शोक जताया है।
अखिलेश यादव ने जताया शोक-
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के पुत्र अभिजीत कुमार यादव के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है।
सीएम योगी भी हुए दुखी-
वहीं सीएम योगी ने भी उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के पुत्र अभिजीत के निधन पर दुःख व्यक्त किया है। सीएम योगी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
कैसे हुआ निधन-
अभिजीत की मौत किस कारण से हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन परिवार की मानें तो उसे बीती रात सीने में तेज दर्द की शिकायत थी। वहीं सुबह जब अभिजीत की मां ने उसे कमरे में नींद से जगाना की कोशिश की तो वहीं नहीं जागा। वहीं भाई ने उसकी नब्ज जांची को उसकी मौत हो चुकी। अस्पतान पहुंचने पर इसकी पुष्टि हो गई थी। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
Published on:
21 Oct 2018 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
