7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Akhilesh Yadav meet Azam Khan: दिल्ली में गर्मजोशी से मिले अखिलेश और आजम, विपक्षी को दिए राजनीतिक संकेत

Akhilesh Yadav meet Azam Khan: दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में आजम खान से अखिलेश यादव की मुलाकात के दौरान वरिष्ठ वकील और कांग्रेस के पूर्व नेता कपिल सिब्बल भी मौजूद रहे। कहा यह भी जा रहा है कि दोनों नेताओं को साथ लाने में उनकी बड़ी भूमिका रही है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Jyoti Singh

Jun 01, 2022

Akhilesh Yadav meet Azam Khan: दिल्ली में गर्मजोशी से मिले अखिलेश और आजम, विपक्षी को दिए राजनीतिक संकेत

लंबे समय से आजम खान (Azam Khan और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बीच की दूरियां अब खत्म होती दिख रही है। बुधवार यानी आज अखिलेश यादव ने दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में जाकर आजम खान से मुलाकात की। दोनों के बीच की ये मुलाकात काफी लंबी चली। ऐसी खबर है कि इस मौके पर कपिल सिब्बल भी मौजूद थे। अब इस मुलाकात के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। कयास लगाया जा रहा है कि दोनों के बीच की दूरी कम हुई है। बता दें कि आजम खान पिछले चार दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं।

ये भी पढ़ें: Mathura :यूपी सरकार का बड़ा कदम, श्रीकृष्ण जन्मभूमि के आसपास शराब की बिक्री पर आज से पूर्ण प्रतिबंध जारी

अखिलेश यादव से नाराज चल रहे आजम खान

बता दें, दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात उस समय हो रही है, जब आजम खान के गढ़ में लोकसभा का उपचुनाव होने जा रहा है। हाल ही में जेल से छूटे आजम खान ने लोकसभा सीट छोड़ी है। गौरतलब है कि आजम खान पिछले दो साल से अधिक समय तक सीतापुर जेल में बंद रहे थे। इस बीच अखिलेश यादव एक बार भी उनसे मुलाकात करने नहीं पहुंचे। जिसके चलते आजम खान उनसे नाराज बताए जा रहे हैं। वहीं आजम खान के करीबियों ने अखिलेश पर आरोप लगाया था कि बुरे वक्त में उन्होंने साथ नहीं निभाया।

ये भी पढ़ें: ओसामा बिन लादेन को अपना गुरु मानता है ये अधिकारी, कार्यालय में तस्वीर लगवाकर लिखा- विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता

कपिल सिब्ब्ल भी रहे मौजूद

आजम खान से मुलाकात के दौरान वरिष्ठ वकील और कांग्रेस के पूर्व नेता कपिल सिब्बल भी मौजूद रहे। कहा यह भी जा रहा है कि दोनों नेताओं को साथ लाने में उनकी बड़ी भूमिका रही है। हालांकि पहले भी ऐसी खबर आई थी कि समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा उम्मीदवार बने कपिल सिब्बल ने अखिलेश यादव और आजम खान के बीच समझौते की पहल की है। सिब्बल दोनों के बीच बढ़ रहे सियासी दूरियां कम करना चाहते हैं। सिब्बल यह अच्छी तरह से जानते हैं दोनों के बीच की दूरियां यूपी में बीजेपी को और मजबूत बनाएगी।