3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश यादव ने कैडीडेट बदलकर बढ़ाई गठबंधन की सांसें, इस नेता के पॉवर के आगे बदलना पड़ा टिकट, खुद किया दूसरे नाम का ऐलान

लोकसभा चुनाव में उन्नाव सीट का प्रत्याशी तय कर लिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Akansha Singh

Apr 09, 2019

lucknow

अखिलेश यादव ने कैडीडेट बदलकर बढ़ाई गठबंधन की सांसें, इस नेता के पॉवर के आगे बदलना पड़ा टिकट, खुद किया दूसरे नाम का ऐलान

लखनऊ. लोकसभा चुनाव में उन्नाव सीट का प्रत्याशी तय कर लिया गया है। गठबंधन की इस सीट समाजवादी पार्टी के अरुण शंकर शुक्ला उर्फ अन्ना महाराज को मैदान में उतारा है। इससे पहले इस सीट पर पूजा पाल को लड़ाने की बात चल रही थी लेकिन उनका नाम हटा कर अन्ना को टिकट दिया गया है। सपा की जिला कमेटी ने बताया कि अन्ना मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। अन्ना इस सीट से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं। पिछली बार बीजेपी के साक्षी महाराज ने उन्हें हराकर उन्नाव सीट पर कब्ज़ा किया था। इस बार उनका मुकाबला बीजेपी के साक्षी महाराज और कांग्रेस की अनु टंडन से है।

बता दें कि अन्ना महाराज ने रविवार को अखिलेश यादव से मुलाकात भी की थी। सोमवार शाम सपा जिला महासचिव राजेश यादव ने बताया कि अन्ना को सपा-बसपा गठबंधन से प्रत्याशी बनाया गया है। वह मंगलवार को 11 बजे अपना नामांकन करेंगे। टिकट मिलने के बाद अन्ना महाराज ने कहा कि पार्टी के विश्वास पर खरा उतरूंगा। पूरी मजबूती के साथ चुनाव लडूंगा और सीट जीतकर पार्टी की झोली डालूंगा। उन्नाव की जनता ने मुझे हमेशा प्यार दिया है।

बता दें सपा ने इस सीट से पहले पिछड़ा कार्ड खेलते हुए पूजा पाल को टिकट दिया था। क्षेत्र में पाल मतदाताओं को अपने खेमे में करने के लिए 28 मार्च को सपा ने इलाहाबाद पश्चिम की पूर्व विधायक पूजा पाल को मैदान में उतारा था। पूजा पाल को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से ही पार्टी में खेमेबाजी शुरू हो गई थी। हालांकि कुछ सपा नेताओं का कहना था कि उनकी वैवाहिक स्थिति पर अ-स-मंजस था, जिसकी वजह से उनका पर्चा रद्द हो सकता था। लिहाजा ऐन वक्त उनका टिकट काटकर अन्ना महाराज को दिया गया।