scriptयूपी के इस गैंगस्टर ने दिन-दहाड़े भून दिए थे तीन लोग, अब योगी सरकार ने करा दी संपत्ति कुर्क, जानिए कौन है ये गैंगस्टर खान | Assets worth Rs 33 crore of gangster Lallan Khan and Faraz confiscated | Patrika News
लखनऊ

यूपी के इस गैंगस्टर ने दिन-दहाड़े भून दिए थे तीन लोग, अब योगी सरकार ने करा दी संपत्ति कुर्क, जानिए कौन है ये गैंगस्टर खान

Gangster Lallan Khan: लखनऊ के मलिहाबाद में घर में घुसकर तीन लोगों हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में अब गैंगस्टर लल्लन खान और उसके बेटे फराज की 33 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है।
 

लखनऊMar 09, 2024 / 12:54 pm

Aniket Gupta

gangster_lallan_lucknow_triple_murder_news_today.png

Gangster Lallan Khan

Lucknow Triple Murder: प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में बीते फरवरी महीने में घर में घुसकर तीन लोगों हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में अब गैंगस्टर लल्लन खान और उसके बेटे फराज की जमीन को कुर्क कर लिया गया है। प्रशासन ने 33 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है।
मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी वेस्ट दुर्गेश कुमार ने कहा कि लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या (Lucknow Triple Murder) कर दी गई थी। अब इस मामले में प्रशासन ने आरोपी फराज अहमद और उसके गैंगस्टर पिता सिराज उर्फ लल्लन खान की संपत्ति कुर्क की। कुर्क की गई संपत्ति करीब 33 करोड़ रुपए की है, जो अवैध गतिविधियों से अर्जित की गई है।
यह भी पढ़ें

कांग्रेस ने यूपी के लिए PAC और चुनाव समिति का किया गठन, अजय राय को मिली बड़ी जिम्मेदारी

गैंगस्टर लल्लन खान (Gangsteऔर उसके बेटे फराज ने घर में घुस कर तीन लोगों को गोली से भूनकर हत्या कर दी थी। इलाके में इन दोनों का आतंक इतना अधिक था कि इनके खिलाफ कोई भी केस नहीं दर्ज कराता था। दोनों पर अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने के आरोप हैं। अब इसी को लेकर इनपर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही इनकी अवैध संपत्ति को भी कुर्क कर लिया गया है। बता दें, 70 साल के लल्लन खान पुराना हिस्ट्रीशीटर है, उसके पास हथियार का लाइसेंस भी है। बता दें, गैंगस्टर लल्लन खान ने अपने ही तीन रिश्तेदारों को मौत के घाट उतार दिया था। घटना का सीसीटीवी फूटेज सामने आया, जिसमें गैंगस्टर लल्लन फायरिंग करते दिख रहा था।

Home / Lucknow / यूपी के इस गैंगस्टर ने दिन-दहाड़े भून दिए थे तीन लोग, अब योगी सरकार ने करा दी संपत्ति कुर्क, जानिए कौन है ये गैंगस्टर खान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो