
बाएं से सीएम योगी आदित्यानाथ दाएं में अतीक अहमद
माफिया अतीक अहमद को अपहरण के एक मामले में सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। उसे साबरमती सेंट्रल जेल के लिए शाम को रवाना कर दिया गया। उमेश पाल अपहरण मामले में प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट ने यह सजा सुनाई है।
सुबह 11 बजे से ही ट्विटर पर कर था ट्रेंड
मंगलवार को अतीक पर फैसला आते ही सोशल मीडिया में योगी सरकार ट्रेंडिंग में आ गई। सुबह 11 बजे से ही ट्विटर यूजर्स ‘योगी है तो यकीन है‘ का हैशटैग चलाते रहे। देर रात ट्विटर पर यह ट्रेंड टॉप पर बना रहा। इस हैशटैग पर 19 हजार से अधिक ट्वीट्स किए गए।
उमेश पाल हत्याकांड के बाद सीएम योगी का एक बयान वायरल हुआ था। सीएम योगी आदित्यानाथ ने सदन के अंदर कहा था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। मंगलवार को यह वीडियो ट्विटर पर जमकर वायरल हुआ। अतीक अहमद को 17 साल पुराने मामले में सजा सुनाए जाते ही कई मीम्स और व्यंग्य को योगी सरकार से जोड़कर ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी।
19 हजार से अधिक लोगों ने इस हैशटैग का किया इस्तेमाल
मंगलवार को सोशल मीडिया पर #योगीहैतोयकीनहै 4 घंटों तक ट्विटर के ट्रेंडिंग टॉपिक में नंबर वन पर ट्रेंड करता रहा। माफिया अतीक अहमद को कोर्ट में सजा सुनाए जाने के बाद ही लोग ट्विटर पर सीएम योगी के प्रयासों की सराहना करने लगे। इसके बाद भी देर रात तक यह हैशटैग टॉप ट्रेंड्स में बना रहा।
19 हजार से अधिक लोगों ने इस हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट्स किए। अतीक अहमद पर सोशल मीडिया पर काफी मीम्स बनाए गए। माफिया के कोर्ट में गिड़गिड़ाने और रोने को लेकर भी फनी अंदाज में काफी कमेंट किए। साथ ही ट्विटर यूजर्स सीए योगी की राज में कानून व्यवस्था की भी तारीफ कर रहे हैं।
Updated on:
29 Mar 2023 01:01 pm
Published on:
29 Mar 2023 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
