
बैंको के इन बढ़े हुए चार्ज में सबसे महत्वपूर्ण चेक बाउन्स चार्ज और मिनिमम बैलेंस है। जिससे लगभग हर तीसरा व्यक्ति प्रभावित होता है। प्राइवेट बैंक ने हर अकाउंट में कम बैलेंस रखने को 5 हज़ार से बढ़ाकर 10 हज़ार कम से कम कर दिया है। जबकि कॉर्पोरेट अकाउंट या करेंट अकाउंट में ये लिमिट कम से कम 25 हज़ार हो चुकी है। इसी तरह सरकारी बैंक भी अब सेविंग में मिनिमम बैलेंस 1 हज़ार से लेकर 3 हज़ार कर रहे हैं। हालांकि सरकारी बैंकों में ये अलग अलग बैंक पर निर्भर होगा।
IMPS से ट्रान्सफर लिमिट बढ़ी और चार्ज भी
Bank Websites ( एवरेज सभी बैंक में आईपीएमएस के लिए लागू) के अनुसार 'इमीडिएट पेमेंट सर्विसेस' यानी IMPS के तहत पैसा ट्रांसफर करने की लिमिट को बढ़ा दिया गया है। अभी तक सिर्फ 2 लाख रु ही आईएमपीएस के ज़रिए भेजा जा सकता था। जिसे बढाकार आ 5 लाख रु कर दिया गया है। इस पर अब 20 रु का चार्ज लगेगा। इसके चार्ज लगभग सभी बैंकों में इतने ही हैं। लेकिन इसकी लिमिट सरकारी बैंको में कम ही है। जबकि प्राइवेट बैंक में इसे बढ़ाकर 5 लाख तक किया गया है।
Credit Card पर बढ़ा चार्ज
फरवरी से ही ICICI bank ने अपने क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर चार्ज बढ़ा दिया है। बैंक की ओर से भेजे हुए टेक्स्ट मेसेज में कहा कि '10 फरवरी से चार्ज में बदलाव किया गया है। कैश एडवांसेस पर ट्रांजेक्शन चार्ज 2.50% लगेगा। हर बार इसके इस्तेमाल में मिनिमम 500 रु की फीस होगी। इसी प्रकार चेक रिटर्न में भी कुल रकम का 2% चार्ज लगाया जाएगा। चेक बाउन्स हुआ तो 500 रुपए देना होगा। Cash, क्रेडिट कार्ड, चेक से जुड़े सभी नियम और उनके चार्ज 10 फरवरी से लग जाएंगे।
Cash और Credit दोनों पर लागू होंगे चार्ज
पंजाब नेशनल बैंक ने कहा है कि 1 फरवरी से ही वहाँ पर ऑटो डेबिट सिस्टम को लागू कर दिया है। अगर आपके अकाउंट से हर महीने कोई किश्त कट रही है और यह बाउंस हो गई तो प्रति ट्रांजेक्शन 250 रुपए का चार्ज लगेगा। पहले यह 100 रुपए हुआ करता था। लोन से कोई अकाउंट जुड़ा है तो उसके बौके होने पर ज्यादा चार्ज लगाया जाएगा। जो कि 15 जनवरी से ही चार्ज लग चुके हैं।
Minimum Balance सरकारी बैंको में भी अनिवार्य
Minimum Balance को लेकर भी नए नियमों को लागू कर दिया गया है। जिसमें प्राइवेट बैंक अब शहरी क्षेत्रों के लिए 5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रु मिनिमम बैलेन्स कर दिया गया है।
Updated on:
03 Feb 2022 05:59 pm
Published on:
03 Feb 2022 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
