
BBAU एंट्रेंस एग्जाम 2021 क्या है शेडयूल क्या होगा एग्जाम पैटर्न जानें सब कुछ.......
लखनऊ. कोरोना की दूसरी लहर के कम होते ही सामान्य जन - जीवन वापस अपनी दिशा में आगे बढ़ रहा है। सारे स्कूल और कालेज फिर से खुल गए है , ऐसे मे नए सत्र के दाखिले की होड़ भी तेज़ी से शुरू हो गयी है। इसमें लखनऊ के सारे कॉलेज अपने अपने हिसाब से दाखिले प्रक्रिया ENTRENCE EXAM को संपन्न करने में लगे हुए है कुछ कॉलेजों में तो सीधे ही प्रवेश मिल रहा है , लेकिन कुछ जगहों पर प्रवेश लेने के लिए छात्रों को कुछ चरणों से गुजरना पड़ेगा जिसमे लखनऊ शहर में स्थित बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय BBAU के द्वारा प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट दोनों पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा ENTRENCE EXAM देनी होगी।
कैसा होगा इंतज़ाम
बीबीएयू BBAU में अडंरग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए कुल 15 पाठ्यक्रमों के लिए यह प्रवेश परीक्षा ENTRENCE EXAM 2021 आयोजित की जाएगी और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स के कुल 40 पाठ्यक्रमों के लिए भी प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा।
क्या होगा परीक्षा का पैटर्न
BBAU ENTRENCE EXAM 2021 इस परीक्षा का पैटर्न सीबीटी मोड, हाइब्रिड या पेन और पेपर मोड होगा। जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार ( एमसीक्यू ) आधारित प्रश्न पूछे जाएंगें।
कब से कब तक होगा प्रवेश परीक्षा का आयोजन -
सूचना के अनुसार 28 से 30 सितंबर और 1 से 4 अक्टूबर 2021 तक प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी।
bbau entrance exam schedule 2021 BBAU परीक्षा शेडूल लिंक - https://bbauet.nta.nic.in/
कितना मिलेगा टाइम
BBAU एंट्रेंस एग्जाम परीक्षा में अभ्यर्थी को दो घंटे का समय दिया जायेगा। परीक्षा हाल में रिपोर्टिंग का समय 1 घण्टे पहले होगा। देर से आने पर किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा।
कैसे मिलेगा एडमिट कार्ड
अभी तक BBAU यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है। छात्र इस वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र ADMIT CARD डाउनलोड कर सकते है।
वेबसाइट-bbauet.nta.nic.in
Published on:
21 Sept 2021 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
