27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोजपुरी सिंगर-एक्टर रितेश पांडे का गाना ‘पगला गई का’ रिलीज, फैन ने एक्टर को बताया ‘रॉकस्टार’

रितेश पांडे (Bhojpuri Actor Ritesh Pandey) का नया भोजपुरी गाना ‘पगला गई का’ को यूट्यूब पर रिलीज दिया गया है। रितेश का ये गाना हिंदी रैप सॉन्ग को टक्कर दे रहा है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitish Pandey

Aug 27, 2021

ritesh_pandey.jpg

लखनऊ. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सिंगर और एक्टर रितेश पांडे (Bhojpuri Actor Ritesh Pandey) का नया गाना 'पगला गई का' (PAGLA GAI KA) रिलीज हो गया है। यह गाना हिंदी रैप सॉन्ग (Hindi Rap Songs) को टक्कर दे रहा है। रितेश पांडे (Bhojpuri Actor Ritesh Pandey) के एक फैन ने सोशल मीडिया पर उन्हें को रॉकस्टार (Rockstar) बताया है। रितेश पांडे (Ritesh Pandey) अपनी बेहतरीन गायिकी और एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं।

यह भी पढ़ें : ये हैं भोजपुरी फिल्मों की Sunny Leone, हॉट और बोल्‍ड तस्‍वीरों से लगाईं फैंस के दिलों में आग

हिंदी रैप सॉन्ग को दे रहा है टक्कर

सिंगर-एक्टर रितेश पांडे (Bhojpuri Actor Ritesh Pandey) को लोग उनके नए स्टाइल के लिए भी खूब पसंद करते हैं। रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का नया भोजपुरी गाना ‘पगला गई का’ (PAGLA GAI KA) को यूट्यूब पर रिलीज दिया गया है। रितेश का ये गाना हिंदी रैप सॉन्ग (Hindi Rap Songs) को टक्कर दे रहा है। सोशल मीडिया पर रितेश पांडे के फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और इस गाने को वो खूब पसंद कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है गाना

एक्टर-सिंगर रितेश पांडे (Bhojpuri Actor Ritesh Pandey) का भोजपुरी रैप (Bhojpuri Rap Songs) सॉन्ग ‘पगला गई का’ (PAGLA GAI KA)को नव भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। रिलीज होने के कुछ ही घंटों में इस वीडियो सॉन्ग को एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और दस हजार के करीब लाइक्स भी मिले हैं। इस वीडियो सॉन्ग में सिंगर-एक्टर रितेश पांडे (Bhojpuri Actor Ritesh Pandey) के साथ कनिष्का नजर आ रही हैं। इस गाने में रितेश पांडे (Bhojpuri Actor Ritesh Pandey) ने अपनी बेहतरीन आवाज दिया है। इस गाने के लिरिक्स जाहिद अख्तर ने लिखे हैं और म्यूजिक विनय विनायक ने दिया है। इस वीडियो सॉन्ग को राकेश ठाकर उर्फ राका ने डायरेक्ट किया हैं। रिलीज होते ही यह गाना यूट्यूब पर छा गया है और तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : क्या पवन सिंह से है त्रिशाकर के संबंध? सोशल मीडिया पर चर्चा तेज, एक्ट्रेस का MMS हुआ था वायरल