
लखनऊ में जांच के दौरान खड़ी इंडिगो फ्लाइट।
दिल्ली से देवघर जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में सोमवार को बम होने की सूचना मिली। इसके बाद उसे लखनऊ डायवर्ट कर अमौसी एयरपोर्ट पर उतारा गया। दिल्ली से संचालित होने वाली इंडिगो की विमान संख्या 6E 6191 है। इंडिगो के एक प्रवक्ता ने कहा, “विमान की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग की मंजूरी दे दी गई। साथ ही इंडिगो फ्लाइट की जांच में सुरक्षा एजेंसियों के नियमों का पालन किया गया है।”
आइसोलेशन वे में की गई जांच
उन्होंने आगे बताया "विमान को आइसोलेशन वे यानी एकांत में ले जाया गया और मामले की जांच की गई। जांच में कुछ न मिलने पर कर्मचारियों ने राहत की सांस ली और फिर विमान को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। इसके साथ ही फर्जी सूचना देने वाले आरोपी को हैदराबाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जांच में झूठी पाई गई सूचना
लखनऊ एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बयान जारी कर बताया "सुरक्षा कारणों ने विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया था और सघन जांच की गई। जांच में मिली सूचना को अफवाह पाया गया। इसके बाद विमान को रवाना कर दिया गया। सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।
एक घंटे तक लखनऊ एयरपोर्ट पर रही अफरातफरी
दिल्ली से देवघर जा रहे इंडिगो के एक विमान में बम होने की सूचना से लखनऊ एयरपोर्ट पर अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद विमान की जांच की गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद विमान में बम होने की सूचना फर्जी निकली। इसके बाद विमान को देवघर के लिए रवाना कर दिया। इस दौरान एक घंटे तक अमौसी एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल बना रहा।
Published on:
20 Feb 2023 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
