28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्यारों को बृजभूषण सिंह ने ललकारा, बोले- मैं वचन देता हूं, जो सुरक्षित बैठे हैं उन पर होगी स्ट्राइक

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को श्रद्धाजंलि देने जयपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं वचन देता हूं कि गोगामेड़ी के हत्यारों का इलाज होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Dec 18, 2023

brij_bhushan_singh.jpg

बृजभूषण सिंह बोले- जब पाकिस्तान का इलाज हो सकता है तो गोगामेडी के हत्यारों का भी इलाज होगा।

बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह आज यानी सोमवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को श्रद्धाजंलि देने जयपुर पहुंचे। श्रद्धाजंलि सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि मैं वचन देता हूं, जब जम्मू कश्मीर के समस्या का समाधान हो सकता है। पाकिस्तान का इलाज हो सकता है। सर्जिकल स्ट्राइक हो सकती है तो जो सुरक्षित बैठे हैं, उन पर भी स्ट्राइक होगी। ये बात आपको बताना चाहता हूं।

इससे पहले सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली 21 अशोक रोड पर स्थित अपने आवास पर गोगामेड़ी को श्रद्धाजलि दी। इसके बाद दोपहर को सांसद बृजभूषण अपने समर्थकों सहित दिल्ली से गाड़ियों के काफिले के साथ जयपुर के रवाना हुए।

बता दें कि 5 दिसंबर, दिन मंगलवार को राजस्थान के जयपुर में राजपूत समाज के बड़े नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्याा कर दी गई थी। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या श्याम नगर में की गई थी। स्कूटी से आए चार बदमाशों ने घर में घुसकर उन पर फायरिंग की और भाग निकले। आनन- फानन में गोगामेड़ी को मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: काले रंग के बंदरों और कुत्तों की तेजी से बढ़ी डिमांड, लाखों में हो रही कमाई, बड़ी दिलचस्प है इसके पीछे की कहानी

जयपुर में राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने सुखदेव ‌सिंह के घर में घुसकर गोली मारी। वारदात को अंजाम देने के बाद एक बदमाश गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सुखदेव सिंह के हत्या से राजपूत समाज में आक्रोश है।