scriptआज से यूपी में बजट सत्र शुरू, 5 फरवरी को योगी सरकार पेश करेगी बजट | Budget session starts in UP from today Yogi government will present budget on 5th February | Patrika News
लखनऊ

आज से यूपी में बजट सत्र शुरू, 5 फरवरी को योगी सरकार पेश करेगी बजट

इस बार विधानसभा का बजट सत्र नौ दिनों तक चलेगा, जबकि पिछले सालों में 2017, 2018, 2019, 2020, और 2021 में यह सत्र दस-दस दिनों तक संचालित हुआ था।

लखनऊFeb 02, 2024 / 08:48 am

Sanjana Singh

up_budget_session.jpg
2 फरवरी से उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पांच फरवरी को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट प्रस्तुत करेंगे। यह बजट सत्र 12 फरवरी तक चलेगा। इसके साथ ही, आज यानी 2 फरवरी को सुबह 11 बजे, विधानमंडल में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपना भाषण प्रस्तुत करेंगी।
5 फरवरी को पेश होगा बजट
पांच फरवरी को सुबह 11 बजे, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट प्रस्तुत करेंगे और इसके बाद राज्यपाल के भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। 6 और 7 फरवरी को राज्यपाल के भाषण पर चर्चा होगी। आठ फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के इनकम एक्सपेंस पर चर्चा होगी। बजट प्रस्ताव पर मतदान होगा और 12 फरवरी को दोपहर 3 बजे, उत्तर प्रदेश विनियोग विधेयक 2024 को सदन में पुनःस्थापन कर उसे पारित किया जाएगा।
इस बार विधानसभा का बजट सत्र नौ दिनों तक चलेगा, जबकि पिछले सालों में 2017, 2018, 2019, 2020, और 2021 में यह सत्र दस-दस दिनों तक संचालित हुआ था। 2022 में बजट सत्र आठ दिन और 2023 में दस दिनों तक संचालित हो गया था।

Hindi News/ Lucknow / आज से यूपी में बजट सत्र शुरू, 5 फरवरी को योगी सरकार पेश करेगी बजट

ट्रेंडिंग वीडियो