29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ: धोबी की बेटी ने अमेरिका में लहराया परचम, मिली प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप

लखनऊ की रहने वाली 16 साल की दीपाली कन्नौजिया ने अमेरिका में अपनी प्रतिभा का परचम अमेरिका में लहराया है। दीपाली को अमेरिका की प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Swati Tiwari

Jul 27, 2024

उत्तर प्रदेश की रहने वाली दीपाली कन्नौजिया ने पूरे प्रदेश और परिवार का नाम रोशन किया है। 10वीं क्लास में पढ़ने वाली दीपाली ने अपने सपने को पूरा करने के लिए एड़ी-चोटी की जोर लगा दी। गरीबी में पली-बढ़ी दीपाली के सपने हमेशा से बहुत बड़े थे। इसे सच कर दिखाने के लिए वह एक कमरे में बैठ कर पढ़ाई करती थी। इतनी मेहनत के बाद अब उसका चयन अमेरिकी विदेश विभाग के कैनेडी-लुगर यूथ एक्सचेंज एंड स्टडी प्रोग्राम के लिए हुआ। इसके लिए उसे स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है।

दीपाली को मिली प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप

दीपाली उत्तर प्रदेश के लखनऊ से ताल्लुक रखती हैं। उनकी मां धोबी का काम करती हैं। परिवार आमदनी अधिक नहीं है। ऐसे में दीपाली ने बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया, ताकि मां को कुछ मदद मिल सके। दीपाली ने दिन-रात अपने सपने के लिए मेहनत की और अपने मुकाम को हासिल किया। स्कॉलरशिप मिलने के बाद दीपाली और उनका पूरा परिवार काफी खुश हैं। 


दीपाली ने कही ये बात

दीपाली देश में चुने गए 30 छात्रों में से एक है। स्कॉलरशिप मिलने के बाद दीपाली ने कहा-  ‘मैं इस स्कॉलरशिप कार्यक्रम के लिए पूरे भारत से चुने गए 30 छात्रों में से एक हूं। मैं इस प्रोग्राम के जरिए विभिन्न संस्कृतियों के बारे में जानने के लिए उत्सुक हूं। स्कॉलरशिप कार्यक्रम के तहत उसे देश-विदेश के छात्रों की सोच और संस्कृति को जानने और समझने का मौका मिलेगा।’

Story Loader