
अगस्त महीने में सबसे ज्यादा सरकारी छुट्टी होने वाली है। इसलिए इस महीने का इंतजार बच्चों से लेकर प्राइवेट और सरकारी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी बेसब्री से कर रहे हैं। पर अगर इस महीने आपको बैंक का कोई काम है तो आप जल्द से जल्द अपना काम करा लें। बता दें कि इस महीने आपको सोच समझकर बैंक से जुड़े काम करने होंगे ताकि आपको बार-बार बैंक के चक्कर ना लगाना पड़े और समय की बर्बादी भी ना हो।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) हर महीने की छुट्टियों की लिस्ट अपनी वेबसाइट पर जारी करता है। आरबीआई के अनुसार, अगस्त में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इस महीने 15 अगस्त का त्योहार गुरुवार को पड़ रहा है। इस महीने में 2 शनिवार और 4 रविवार है जिसकी वजह से बैंकों में छुट्टी रहती है। इसके अतिरिक्त 19 अगस्त को भाई बहन का पर्व रक्षाबंधन और 26 अगस्त को जन्माष्टमी पड़ रहा है। इसके अलावा राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों की वजह से बैंकों में छुट्टी रहती है।
अगस्त में इन दिनों रहने वाली है बैंकों की छुट्टी
हालांकि बैंकों में छुट्टी होने के बाद आप एटीएम और नेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं। ये सुविधा 24 घंटे अवेलेबल है। अगर आपको किसी को पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं या पैसे निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आप एटीएम और नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Updated on:
31 Jul 2024 12:08 pm
Published on:
27 Jul 2024 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
