
काल्विन ताल्लुकेदार काॅलेज और एलपीसी सहारा स्टेट सेमीफाइनल में
लखनऊ, मेजबान काल्विन ताल्लुकेदार काॅलेज और एलपीसी सहारा स्टेट ने 11वीं कुवर मुनीन्द्र सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन खेले गए अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
कॉल्विन कॉलेज प्रांगण में आयोजित इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजा आनंद सिंह (अध्यक्ष, ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन) ने किया। मुख्य अतिथि का स्वागत प्रधानाचार्य अनूप राज ने किया। कॉल्विन कॉलेज के मैनेजर कुंवर मनीष वर्धन सिंह के पिता कुंवर मुनींद्र सिंह की याद में आयोजित इस टूर्नामेंट का फाइनल 25 अक्टूबर को खेला जाएगा।
आज उद्घाटन समारोह में पूर्व जज शैलेन्द्र नाथ टंडन, कॉलेज के प्रधानाचार्य अनूप राज, डीके सिंह चौहान, राजा राकेश प्रताप सिंह शिवगढ़, राजा स्वरेश्वर वली दरियवाद, पवन श्रीवास्तव, पीएन सिंह, विनय सिंह, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, राजा निमदीपुर, राकेश्वर प्रताप सिंह, रणजी क्रिकेटर शलभ श्रीवास्तव सहित अध्यापकगण उपस्थित रहे। पहले दिन खेले गए पहले मैच में मेजबान काल्विन ताल्लुकेदार काॅलेज ने श्री रामस्वरूप काॅलेज को 110 रन से हराया। दूसरे मैच में एलपीसी सहारा स्टेट ने जागरण पब्लिक स्कूल को तीन विकेट से मात दी।
Updated on:
22 Oct 2019 07:58 pm
Published on:
22 Oct 2019 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
