10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ के अमीनाबाद में कारपेट के गोदाम में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

लखनऊ के अमीनाबाद में एक कारपेट के बेसमंट में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Oct 20, 2018

Fire in Basement

Fire in Basement

लखनऊ. लखनऊ के अमीनाबाद में एक कारपेट के बेसमंट में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग ने तेजी से विक्राल रूप ले लिया जिसने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि गनीमत रही कि कोई व्यक्ति इसकी चपेट में नहीं आया। आग के कारण का पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- पहली बार सीएम योगी व अखिलेश यादव दिखे साथ, किसी को नहीं थी इसकी उम्मीद, एतिहासिक पल में दोनों ने एक-दूसरे को किया नमन..

यह है मामला-

बताया जा रहा है कि शनिवार को अमीनाबाद स्थित मौलवीगंज चिक मंडी झारखंड बाग के एक कारपेट गोदाम में आग लग गई थी। आग की लपटे देख लोगों में हड़कंप मच गया। चारों तरफ केवल आग व धुंआ ही धुंआ दिखाई दे रहा था।सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई और आग को काबू करने में जुट गई। गनीमत रही कि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। वहीं गोदाम के अगल-बगल स्थित दुकानों को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। वहीं आग किन कारणों से लगी इसका पता लगाया जा रहा है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।

सबसे व्यस्त इलाकों में से एक है अमीनाबाद-

अमीनाबाद लखनऊ का सबसे व्यस्त इलाका माना जाता है। यहां पर दूर-दूर से लोग हर तरह के सामान की खरीदारी करने आते हैं। यूं तो यहां हर रोज लोगों का जमावड़ा लगा रहता है, लेकिन हफ्ते के आखिरी दिनों- शनिवार व शुक्रवार में यहां पैर रखने भर की भी जगह नहीं होती। त्योहारों के समय तो यहां का नजारा देखने वाला होता है। बहरहाल दीपावली के नजदीक होने के चलते भी यहां के बाजार में ग्राहकी भी एकाएक बढ़ती दिखाई देती है। ऐसे में कोई छोटी सी भी घटना इलाके में भारी अफरा-तफरी मचा सकती है, जिससे लोगों को नुक्सान पहुंचने की संभवना बनी रहती है।