scriptयूपी के ल‍िए कई राज्‍यों से चलाई जा रही छठ पूजा स्‍पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल | Chhath Puja Special Trains Being Run From Many States For UP | Patrika News
लखनऊ

यूपी के ल‍िए कई राज्‍यों से चलाई जा रही छठ पूजा स्‍पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल

Chhath Puja Special Trains Being Run From Many States For UP- छठ पूजा (Chhath Puja) पर लोगों को घर आने जाने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। नॉर्दन रेलवे ने कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने की घोषणा की है।

लखनऊNov 09, 2021 / 11:58 am

Karishma Lalwani

Chhath Puja Special Trains Being Run From Many States For UP

Chhath Puja Special Trains Being Run From Many States For UP

लखनऊ. Chhath Puja Special Trains Being Run From Many States For UP. छठ पूजा (Chhath Puja) पर लोगों को घर आने जाने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। नॉर्दन रेलवे ने कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने की घोषणा की है। यह ट्रेनें अलग-अलग राज्यों से यूपी-बिहार के लिए चलेंगी। नॉर्दन रेलवे प्रवक्ता दीपक कुमार के मुताब‍िक रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे की ओर से 09474 दानापुर-वडोदरा स्‍पेशल, 09472 दानापुर-वलसाड़ वातानुकूलित आरक्षित स्‍पेशल और 01762/01761 लखनऊ-दरभंगा-लखनऊ त्यौहार स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
इन ट्रेनों का होगा संचालन

ट्रेन नंबर 09472

ट्रेन संख्या 09472 दानापुर-वलसाड़ वातानुकूलित आरक्षित स्‍पेशल रेलगाड़ी नौ नवंबर को दानापुर से सुबह 11 बजे शुरू होगी। दूसरे दिन शाम 6 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन सूरत, वडोदरा, रतलाम,कोटा, बयाना, टुंडला, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं0, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्‍याय जं, बक्‍सर और आरा स्‍टेशनों से होकर गुजरेगी।
ट्रेन नंबर 09474

ट्रेन संख्या 09474 दानापुर-बडोदरा स्‍पेशल ट्रेन मंगलवार नौ नवंबर को दानापुर से रात 10.45 बजे प्रस्‍थान कर तीसरे दिन सुबह 09.25 बजे वडोदरा जं. पहुंचेगी। यह विशेष रेलगाड़ी वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिण्‍डौन सिटी, बयाना जं., आगरा फोर्ट, टुंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्‍या कैंट, अयोध्या, शाहगंज, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्‍सर और आरा के स्‍टेशनों से होकर गुजरेगी।
ट्रेन नंबर 01762/01761

ट्रेन संख्या 01762 लखनऊ-दरभंगा त्यौहार स्पेशल ट्रेन 08, 11 और 13 नवंबर को लखनऊ से दोपहर एक बजे शुरू होगी। अगले दिन तड़के 04.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी दिशा में 01761 दरभंगा-लखनऊ त्यौहार स्पेशल ट्रेन दिनांक 09, 12 और 14 नवंबर को दरभंगा से तड़के 05.45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात 10.45 बजे लखनऊ पहुंचेगी। मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन गोंडा, बलरामपुर, बरहनी, सिद्धार्थनगर, आनंद नगर, गोरखपुर, कप्‍तानगंज, बागाह, नरकटियागंज, रक्‍सौल घोरासन, बैरगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड और कमतौल स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x85dgz9

Home / Lucknow / यूपी के ल‍िए कई राज्‍यों से चलाई जा रही छठ पूजा स्‍पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो