20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री योगी ने स्टांप और रजिस्ट्री विभाग के तबादलों पर लगाई रोक, अखिलेश यादव ने साधा निशाना

उत्तर प्रदेश में तबादलों को लेकर मचे सियासी और प्रशासनिक घमासान के बीच सीएम योगी ने सख्त कदम उठाया है। स्टांप और रजिस्ट्री विभाग में निबंधकों और उप-निबंधकों के तबादलों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prateek Pandey

Jun 19, 2025

cm yogi news

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, PC: IANS

साथ ही इन तबादलों में सामने आए कथित भ्रष्टाचार की जांच के भी आदेश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि फिलहाल किसी भी निबंधक या उप-निबंधक का ट्रांसफर नहीं किया जाएगा।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, विभाग में एक साथ 114 अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले किए गए थे, जिनमें गड़बड़ियों की शिकायतें सामने आई थीं। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर राजनीतिक माहौल भी गरमा गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर तंज कसते हुए लिखा, “सच तो ये है कि कई मंत्रियों ने ट्रांसफर की फाइल की ‘फीस’ नहीं मिलने पर फाइल लौटा दी है। सुना तो ये था कि इंजन ईंधन की मांग करता है पर यहां तो डिब्बा तक अपने ईंधन के जुगाड़ में लगा है।।”

मंत्री रवींद्र जायसवाल ने दी सफाई

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद स्टांप और रजिस्ट्री विभाग के मंत्री रवींद्र जायसवाल ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार को लेकर हमेशा सख्त रहे हैं, लेकिन कुछ अधिकारियों ने बिना उच्च अनुमति के ट्रांसफर कर दिए। मंत्री जायसवाल ने कहा कि इन तबादलों में कुछ नाम ऐसे भी शामिल हैं जिन पर पहले से ही जांच चल रही थी। इन गड़बड़ियों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी तबादलों को रद्द करने और संबंधित मामलों की जांच के निर्देश दिए हैं।

बीजेपी के अंदरूनी हलकों में भी इस मुद्दे को लेकर नाराजगी देखी जा रही है। फिलहाल इस कदम से योगी सरकार ने यह संकेत देने की कोशिश की है कि ट्रांसफर-पोस्टिंग में भ्रष्टाचार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब देखना यह होगा कि जांच में क्या निकलकर आता है और दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।