
लखनऊ. विधानसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कर रही है। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए आज योगी आदित्यनाथ गोरखपुर की जनता को खास तोहफा देने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर की जनता को विश्व स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स की सौगात देंगे। बताते चलें इस वाटर स्पोर्ट्स कंपलेक्स की लागत 1305 करो रुपए है। वाटर स्पोर्ट्स कंपलेक्स की सौगात देने के साथ सीएम योगी 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी गोरखपुर में करेंगे।
गोरखुपर वासियों को मिलेगा ये तोहफा
सीएम योगी आज गोरखपुर में कई सड़कों, ओवर ब्रिज, वेयरहाउस, छात्रावास गोरखपुर विश्वविद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजकीय इंटर कॉलेज, गुरु गोरखनाथ शोध पीठ, पॉलिटेक्निक, आईटीआई की सौगात देंगे।
ये है कार्यक्रम
मंत्री योगी आदित्यनाथ के तय कार्यक्रम के अनुसार वह सुबह सबसे पहले गौशाला जाएंगे। इसके बाद वो जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुनेंगे। सुबह 11:00 बजे के करीब सीएम योगी आदित्यनाथ रामगढ़ के पास वाटर स्पोर्ट्स कंपलेक्स का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।
खिलाड़ियों का होगा फायदा
गोरखपुर में विश्वस्तरी वाटर स्पोर्ट्स कंपलेक्स शुरुआत हो जाने के बाद स्पोर्ट्स को काफी बढ़ावा मिलेगा। इस कॉन्प्लेक्स में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा सकेगा। उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को कांपलेक्स बनने के बाद काफी राहत मिलेगी और वह इस कंप्लेंट का फायदा उठाकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।
Published on:
30 Dec 2021 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
