15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी ने होमगार्ड्स के प्रशिक्षण केंद्र का किया लोकार्पण, कहा 15 अगस्त-2 अक्टूबर को ये चीजें हो जाएंगी बैन

उन्होंने कार्यक्रम में दिवंगत होमगार्ड्स के आश्रितों को 3-3 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी, वहीं उत्कृष्ठ काम करने वाले कई होमगार्ड्स को सम्मानित भी किया।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Aug 07, 2018

CM Yogi

CM Yogi

लखनऊ. सीएम योगी ने मंगलवार को लखनऊ में मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र होमगार्ड्स के नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में दिवंगत होमगार्ड्स के आश्रितों को 3-3 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी, वहीं उत्कृष्ठ काम करने वाले कई होमगार्ड्स को सम्मानित भी किया। इस दौरान उन्होंने प्लास्टिक की कई चीजों पर प्रतिबंध का भी एलान किया।

आर्थिक सहायाता की किया एलान-

इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी होमगार्ड को नई पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। होमगार्ड विभाग के पास अपना कार्यालय, ट्रेनिंग सेंटर हो और सारे संसाधन उपलब्ध हों, इसके लिए सरकार गंभीर है। होमगार्ड की ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो जाने पर किसी आर्थिक सहायता की व्यवस्था नहीं थी। पहली बार 3-3 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की व्यवस्था सरकार की ओर से की गई है।

सीएम ने आगे कहा कि होमगार्ड विभाग को व्यवस्थित करने की दिशा में काम हो रहा है। हर कार्य में होमगार्ड सहयोग कर रहे हैं। वर्तमान में 25 हजार होमगार्ड को पुलिस के साथ लगाया गया है। होमगार्ड को पर्याप्त प्रशिक्षण दिया जाए तो वे हर मोर्चे पर प्रदेश की जरूरत को पूरा कर सकते हैं। आपदा के कार्य में भी होमगार्ड के जवान अच्छा कार्य करते हैं। ट्रैफिक नियंत्रण में उनका योगदान सबको नजर आता है। आज प्रशिक्षण केंद्र आप लोगों को मिला है। इसे जीवन में नई किरण की तरह लें।

गंगा की रक्षा करना हमारा दायित्व-

सीएम ने कहा कि हर व्यक्ति गंगा की बात करता है। सबकी इच्छा गंगा में स्नान की होती है। इसके बावजूद गंगा प्रदूषित है। इसकी वजह है जागरूकता का अभाव। औद्योगिक कचरा, सीवर व शव को गंगा में प्रवाहित कर दिया जाता है। गंगा की रक्षा का दायित्व हम सब पर है। पीएम नरेंद्र मोदी ने नमामि गंगा के लिए 20,000 करोड़ रुपये दिए हैं। सरकार नालों, सीवर के जलशोधन समेत कई प्रयास कर रही है, लेकिन इसमें जनसहभागिता की भी आवश्यकता है।

प्लास्टिक की कई चीजें होंगी बंद-

सीएम योगी ने प्लास्टिक की कई सारी चीजों पर बैन को लेकर कहा कि पर्यावरण की रक्षा करने लिए हमने प्लास्टिक को प्रदेश में बंद करने का निर्णय लिया है। 15 अगस्त से प्लास्टिक के कप, चम्मच, प्लेट और 2 अक्टूबर से डिस्पोजल प्लास्टिक को बंद कर दिया जाएगा।

ये लोग रहे मौजूद-

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर, डीजीपी ओपी सिंह, डीजी होमगार्ड डॉ. सूर्य कुमार शुक्ला, राजेश अग्रवाल, मुकुट बिहारी वर्मा सहित तमाम पुलिस व होमगार्ड के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता होमगॉर्ड मंत्री अनिल राजभर ने की। सीएम योगी के यूपी होमगार्ड्स के नवनिर्मित भवनों के लोकार्पण समारोह में गॉर्ड आॅफ आॅनर दिया गया।