12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस का असर होली पर, सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान

कोरोना वायरस के यूपी में दस्तक दिए जाने के बाद से प्रदेश भर में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि इस बीच कुछ राहत की खबर भी आई है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Mar 04, 2020

yogi.jpg

Yogi

लखनऊ. कोरोना वायरस के यूपी में दस्तक दिए जाने के बाद से प्रदेश भर में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि इस बीच कुछ राहत की खबर भी आई है। साउदी अरब से लखनऊ आए शख्स की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। उसे मंगलवार को संदिग्ध पाए जाने पर लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। हालांकि अभी भी 14 दिनों के लिए उसे डॉकटरों की निगरानी में ही रखा जाएगा। तो वहीं नोएडा के 6 संदिग्धों के रिजल्ट भी निगेटिव आए हैं। इसी बीच नोएडा के प्राइवेट स्कूल के संदिग्ध बच्चों के सैंपल लिया गए थे, जिनकी रोपोर्ट भी निगेटिव मिली है। वाराणसी में संदिग्ध पाए गए 12 लोगों की जांच निगेटिव पाई गई है। हालांकि आगरा के एक ही परिवार के छह लोगों के लिए खबर अच्छी नहीं है। मेडिकल जांच में इन सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह सभी दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल के खास वार्ड में रखे गए हैं। एहतियात के तौर पर प्रदेश में सरकारी स्तर पर होने वाले होली मिलन कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अपील पर यूपी में होली मिलन कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। अभी तक की गई जांच में भारत में कुल 24 लोग कोरोना की चपेट में बताए गए हैं। इनमें तेलांगना में दो, भारत में इटली के 14, जयपुर में एक और आगरा में एक ही परिवार के छह लोग शामिल हैं।

होली मिलन समारोह से दूर रहेंगे सीएम -

प्रधानमंत्री की अपील के बाद सीएम योगी ने लोगों की अपील की है कि सामाजिक समारोहों में जाने से वह बचें। उन्होंने कहा कि मैं भी होली मिलन जैसे पवित्र आयोजन से व्यापक जनहित में दूर रहूंगा। कोरोना वायरस एक संक्रामक वायरस है और इसका संक्रमण एक दूसरे से फैलता है, इसलिए उपचार से महत्वपूर्ण है बचाव। मेरी सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि सामाजिक समारोहों में जाने से बचें और अपनी व अपने परिवार की अच्छी तरह से देखभाल जिम्मेदारी के साथ करें। दुनिया भर के विशेषज्ञों ने इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सामूहिक समारोहों को न्यूनतम करने की सलाह दी है।

हेल्पलाइन नंबर जारी-

प्रदेश सरकार ने चीन, हांगकांग, सिंगापुर, थाईलैंड, साउथ कोरिया, जापान, मलेशिया, इंडोनेशिया, वियतनाम, नेपाल, इटली व ईरान से आने वालों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है। प्रदेश सरकार ने संक्रामक COVID-19 कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने हेतु संयुक्त रूप से सभी संबंधित विभागों के समन्वय के साथ निपटने के सभी आवश्यक प्रयास किये हैं। सीमाओं पर पर्याप्त चौकसी रखी जा रही है व राज्य स्तर पर कोरोना वायरस हेतु हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5145 जारी किया गया है।

स्वास्थ्य महकमे ने ली चैन की सांस-
अयोध्या का रहने वाले शख्स मंगलवार को साउदी अरब से वापस आया था। लखनऊ एयरपोर्ट पर कोरोना के लक्षण पाने जाने के बाद उसे तुरंत कलोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार को उसके ब्लड सैंपल की जांच निगेटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य महकमे ने राहत की सांस ली, हालांकि वह अभी भी 14 दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेगा। जिससे यदि संक्रमण फैले तो उसका तुरंत ही इलाज किया जा सके। वहीं ब्लड सैंपल को री कन्फर्मेशन के लिए पुणे की लैब में भेजा गया है। अस्पताल के निदेशक डॉ डीएस नेगी ने इस बीच लोगों से अपील की है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें।


बड़ी खबरें

View All

लखनऊ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग