
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
भाजपा ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। सूची में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक सहित 7 लोगों का नाम है। यूपी के सांसदों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेठी से स्मृति ईरानी, सखनऊ से राजनाथ सिंह और आगरा से एसपी सिंह बघेल भी एमपी चुनाव में प्रचार करेंग। सभी बीजेपी उम्मीदवारों के लिए अपनी ताकत दिखाएंगे।
40 नेताओं के नाम शामिल
बीजेपी की जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, सत्यनारायण जटिया, शिवप्रसाद, वीडी शर्मा, स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल, नरेंद्र सिंह तोमर, और भूपेंद्र यादव सहित 40 अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं।
भाजपा ने सीएम चेहरे का नहीं किया ऐलान
भाजपा ने 3 केंद्रीय मंत्रियों और सात लोकसभा सांसदों को मध्य प्रदेश चुनाव मैदान में उतारा है। मध्य प्रदेश में भाजपा का सीएम फेस कौन होगा, इसका ऐलान नहीं किया है। तीनों केंद्रिय मंत्रियों को औऱ कई अन्य बड़े नेताओं को मुख्यमंत्री पर के लिए संभावित दावेदार के रुप में देखा जा रहा है।
Published on:
27 Oct 2023 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
