
CM Yogi started rashtriya poshan mission in UP for all districts
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राष्ट्रीय पोषण माह के शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने बच्चों का अन्नप्राशन्न कराया और महिलाओं की गोद भराई भी कराई। राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 40 बच्चों को भोजन कराया। बच्चों की थाली में सहजन की सब्जी, सहजन की दाल, सहजन के पराठे और गुड़ के लड्डू रखकर दिए गए।
घर-घर और गांव-गांव तक पहुंचाए कार्यक्रम
पांच कालीदास मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने इसकी शुरुआत की। इस दौरान महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री स्वाति सिंह, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य देवेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव मोनिका एस गर्ग भी मौजूद रहीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पोषण एक पवित्र अभियान है। इसकी सफलता का मुख्य आधार जन प्रतिभागिता है, जिसे बढ़ाने के लिए घर-घर व गांव-गांव तक इस अभियान को पहुंचाना होगा। ताकि जन समुदाय में जागरूकता बढ़ें। वहीं बाल विकास राज्यमंत्री स्वाति सिंह ने सभी प्रतिभागियों का आभार जताया और कहा कि इससे सामाजिक विकास को और गति मिलेगी।
75 डीएम को सीएम ने दिए निर्देश
अभियान के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी 75 जिलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग की और कहा कि इस कार्यक्रम को सघनता से चलाया जाए। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य कुपोषण की दर में कमी करना है। भारत सरकार ने पोषण अभियान शुरुआत 2018 में व सीएम योगी ने ने लखनऊ में 25 अगस्त 2018 को किया। उन्होंने हर जिले के लिए इस कार्यक्रम के संचालन हेतु पांच मुख्य थीमें तय कर दी हैं।
शिशु के जीवन के पहले 1000 दिन
मंत्री स्वाति सिंह ने कहा है कि शिशु के जीवन के पहले 1000 दिन पूरे पोषण के चार्ट के अनुरूप किए जाएं तो शिशु स्वस्थ्य और दिमागदार होंगे। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर रोजाना होंगे इन कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे। वजन दिवस, सुपोषण सप्ताह, पंचायत मीटिंग, ऊपरी आहार, पोषण वाटिका, आंगनबांडी केंद्र सुदृढ़ीकरण, सुपोषण स्वास्थ्य मेला, सुपोष्ण झांकी, सुपोषण गूंज, रैली, पुष्टाहार से बना, खाना, की रेसिपी बनाने के तरीके का प्रदर्शन, प्रभात फेरी, बाल सुपोषण उत्सव, वीएचएसएनडी, गोदभराई, अन्न्प्राशन आदि।
Published on:
01 Sept 2019 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
