26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीट टॉपर का फर्जी ट्विटर अकाउंट बना किया विवादित पोस्ट, मां ने कहा बदनाम करने की साजिश

आकांक्षा का कोई ट्वीटर एकाउंट तो क्या उसके पास मोबाइल ही नहीं है फिर यह कैसे सम्भव

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Neeraj Patel

Oct 19, 2020

नीट टॉपर का फर्जी ट्विटर अकाउंट बना किया विवादित पोस्ट, मां ने कहा बदनाम करने की साजिश

नीट टॉपर का फर्जी ट्विटर अकाउंट बना किया विवादित पोस्ट, मां ने कहा बदनाम करने की साजिश

लखनऊ. नीट की परीक्षा में आल इंडिया सेकंड टापर रही कुशीनगर की आकांक्षा सिंह के नाम अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर फेक आईडी बनाकर दो विवादित पोस्ट की है। जिससे छात्रा और उसके परिवार आहत हैं। छात्रा की मां रुचि सिंह ने मामले की जांच कर साजिशकर्ता के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है। आकांक्षा सिंह ने 720 में 720 अंक प्राप्त किया है।

इसके साथ ही कहा कि बोर्ड ने उसे सेकेंड टॉपर घोषित किया है। समान अंक पाने वाले शोएब आफताब को फर्स्ट टॉपर घोषित किया गया है। छात्रा के नाम से रिजल्ट घोषित होने के बाद बनाए गए एकाउंट के पहले पोस्ट में लिखा गया है कि "मैं कभी भी सोशल मीडिया पर नहीं थी, आज मुझे बहुत ही दुखी मन से सोशल मीडिया ज्वाइन करना पड़ा है। जो भी हुआ वह मेरे साथ यह एक नाइंसाफी है। मेहनत तो मैंने भी कि, सफल तो मैं भी हुई"।

दूसरे पोस्ट में लिखा है कि "नीट परीक्षा को टॉप मैंने भी किया है और शोएब आफताब ने भी किया है, पर सिर्फ शोएब का नाम हर जगह मीडिया में छाया हुआ है, मेरी क्या गलती है, सिर्फ यह कि मैं एक लड़की हूं और हिंदू हूं"। छात्रा की मां का कहना है कि साजिश के तहत ऐसा किया जा रहा है। यह फर्जी ट्वीटर एकाउंट बनाकर गलत बयानबाजी कर छवि खराब करने की कोशिश है। आकांक्षा ने अभी तक के पढ़ाई के दौरान मोबाइल का प्रयोग न करने की बात कही है।

आकांक्षा का कोई ट्वीटर एकाउंट नहीं है। यहां तक कि उसके पास मोबाइल भी नहीं है। किसी ने साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश की है। इसकी शिकायत पुलिस में की जाएगी। थानाध्यक्ष रामाआशीष यादव ने बताया कि शिकायत मिलेगी तो साइबर सेल से इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।