7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी : वित्त विभाग में फूटा कोरोना बम, विशेष सचिव सहित दर्जनों कर्मचारी कोरोना संक्रमित

यूपी वित्त विभाग के विशेष सचिव ओपी द्विवेदी सहित दर्जनों सचिवालयकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Mar 30, 2021

corona.jpg

covid 19 test charges

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेज होती नजर आ रही है। बीते चार-पांच दिनों से लगातार 1000 से अधिक नये कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। अब यूपी वित्त विभाग में कोरोना बम फूटा है। सबसे ज्यादा प्रभावित विभाग का अनुभाग ई-11 हुआ है। मंगलवार वित्त विभाग के विशेष सचिव ओपी द्विवेदी सहित दर्जनों सचिवालयकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा उनकी पत्नी और छोटा बेटा क्षितिज द्विवेदी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। क्षितिज 2018 बैच के पीसीएस अफसर हैं। प्रभावित अनुभागों को सील किया जा रहा है।

इससे पहले सोमवार को प्रदेश में 1368 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इस दौरान पांच मरीजों की मौत हो गई, जबकि 299 मरीज डिस्चार्ज हुए। इससे पहले 1446 नए मरीज मिले थे। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के अफसरों को सख्त निर्देश दिये हैं। वहीं, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह कहा कि प्रदेश में भले ही कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन अभी लॉकडाउन जैसी कोई स्थिति नहीं है।

यह भी पढ़ें : यूपी में लॉकडाउन लगेगा या नहीं? मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने दिया बड़ा बयान