23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश का सबसे बड़ा गुर्दा प्रत्यारोपण केंद्र पीजीआई लखनऊ में, संस्थान में नया भवन बनकर तैयार

Country's largest kidney transplant center in PGI Lucknow- लखनऊ का संजय गांधी स्नात्कोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान देश का सबसे बड़ा गुर्दा प्रत्यारोपण केंद्र बनने वाला है। यहां नवंबर से 340 बेड पर ू मरीजों की भर्ती शुरू हो जाएगी। बेड पर किडनी मरीजों को भर्ती करने और उनके प्रत्यारोपण एवं डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Country's largest kidney transplant center in PGI Lucknow

Country's largest kidney transplant center in PGI Lucknow

लखनऊ. Country's largest kidney transplant center in PGI Lucknow. लखनऊ का संजय गांधी स्नात्कोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान देश का सबसे बड़ा गुर्दा प्रत्यारोपण केंद्र बनने वाला है। यहां नवंबर से 340 बेड पर ू मरीजों की भर्ती शुरू हो जाएगी। बेड पर किडनी मरीजों को भर्ती करने और उनके प्रत्यारोपण एवं डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध होगी। अभी तक पूरे देश में इतनी अधिक बेड संख्या वाला गुर्दा प्रत्यारोपण केंद्र कहीं भी नहीं है। संस्थान में इसके लिए नया भवन बनकर तैयार हो गया है। यहां पर सभी जरूरी यूनिट और मशीनें लगाने का काम जारी है। इलाज में खर्च भी कम आएगा।

संस्थान में 110 डायलिसिस यूनिट

संस्थान में 110 डायलिसिस यूनिटें लगाई जाएंगी। इससे गंभीर रोगियों को डायलिसिस कराना भी आसान होगा। निजी अस्पतालों में डायलिसिस कई गुना महंगी होती है। इसके एवज में इस संस्थान में अधिक लोगों को कम खर्च में प्रत्यारोपण का लाभ मिलेगा। पीजीआई में प्रत्यारोपण का खर्च तीन से चार लाख रुपये आता है जबकि बाहर निजी अस्पतालों में तीन गुना से अधिक पैसे लगते हैं। डाक्टरों के अनुसार गंभीर मरीजों के लिए करीब 50 वेंटिलेटर की भी सुविधा होगी।

ये भी पढ़ें: Mahant Giri Death: आनंद ग‍िर‍ि के बाद बड़े हनुमान मंदिर के पुजारी और बेटा हिरासत में, सीबीआई जांच की मांग तेज