26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीपीएम ने जलाया पुतला, बजट को बताया – जुमलेबाज बजट

मोदी सरकार के ताजा बजट को जनविरोधी बताते हुए सीपीआई एम ने लखनऊ में विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया और बजट का पुतला जलाया।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Laxmi Narayan

Feb 02, 2018

protest in lucknow

लखनऊ. नोटबंदी और जीएसटी के बाद मोदी सरकार के ताजा बजट को जनविरोधी बताते हुए सीपीआई एम ने लखनऊ में विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया और बजट का पुतला जलाया। पार्टी ने आम चुनाव से पहले मोदी सरकार के इस अंतिम पूर्ण बजट को देशी-विदेशी पूँजी का हितैषी बजट करार दिया है। पार्टी ने इस बजट को देश की मेहनतकश जनता के बड़े हिस्से पर मुसीबतों का पहाड़ टूटने जैसा बताया है। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जनविरोधी होने के बावजूद इस बजट को खूब बढ़ा-चढ़ा कर बताया जा रहा है।

यह भी पढें - यूपी से गुजरेंगी 10 स्पेशल ट्रेनें, टिकट नहीं मिला तो इनमें कराएं रिजर्वेशन

पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने वाला बजट

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की लखनऊ जिला कमेटी ने भी केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गए बजट को जनविरोधी बजट बताया है। पार्टी का कहना है कि सरकार द्वारा चुनावी वादे की तरह यह बजट जुमलेबाज बजट है। बजट में जनता को राहत देने वाला कोई कदम नहीं है बल्कि बड़े-बड़े पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने वाला बजट है। सरकार के इस बजट ने सभी वर्गों को निराश किया है। आम जनता को महंगाई से राहत देने का कोई कदम इस बजट में दिखाई नहीं दे रहा है।

यह भी पढें - उत्तर प्रदेश में उपचुनाव कार्यक्रम की हो गई घोषणा, जानिए तारीखें

कार्यकर्ता और पदाधिकारी रहे मौजूद

सीपीआई एम ने केंद्र सरकार के इस बजट के खिलाफ आंदोलन का ऐलान किया है। शुक्रवार को प्रदर्शन में राज्य कमेटी सदस्य सीमा राना, सीआईटीयू के प्रदेश अध्यक्ष रमाशंकर बाजपेई, किसान सभा के राज्य कमेटी सदस्य प्रवीन सिंह, जिला कमेटी सदस्य प्रवीण पाण्डेय, एडवा की जिला अध्यक्ष सुमन सिंह, एसएफआई के अनुपम यादव, कलम के रिशी व राज आदि शामिल रहे।

यह भी पढें - देखें वीडियो - सिपाही ने नहीं, बहरूपिये ने संभाली ट्रैफिक की कमान

यह भी पढें - उपचुनाव में करारी हार से भाजपा की उड़ी नींद, यूपी में कटेंगे कई सांसदों के टिकट