27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहारा द्वारा ब्रिटेन के कैम्ब्रिज सहारा ग्लोबल एकेडमी का उद्घाटन

सहारा द्वारा ब्रिटेन के कैम्ब्रिज पाठ्यक्रम के अनुरूप शिक्षा देने हेतु सहारा ग्लोबल एकेडमी का उद्घाटन

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anil Ankur

Apr 12, 2019

CSD Sahara Global Academy inaugurated by 'Saharasri' Subrata Roy Sahar

CSD Sahara Global Academy inaugurated by 'Saharasri' Subrata Roy Sahar

लखनऊ. सहारा इंडिया परिवार के कैम्ब्रिज (यू.के.) पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षा प्रदान करने वाले अंतरराष्ट्रीय विद्यालय ‘सी.एस.डी. सहारा ग्लोबल एकेडमी’ का उद्घाटन आज लखनउ में ‘सहाराश्री’ सुब्रत राॅय सहारा, मैनेजिंग वर्कर व चेयरमैन के द्वारा किया गया। यह समारोह गणमान्य आमंत्रितजनों व अतिथियों की उपस्थिति में सी.एस.डी.एस. कैम्पस, नबीकोट नंदना, बक्शी का तालाब, सीतापुर रोड पर आयोजित किया गया। यहां 2019-20 के शिक्षा सत्र हेतु प्रवेश आरंभ हो चुका है।


इस अवसर पर अपने संबोधन में ‘सहाराश्री’ सुब्रत राॅय सहारा, मैनेजिंग वर्कर व चेयरमैन, सहारा इंडिया परिवार ने कहा, ‘हमने हमेशा समाज में शिक्षा के महत्व पर बल दिया है। आज के तेजी से बदलते बेहद प्रतियोगी और अतिविशिष्टता पर बल देने वाले वैश्विक परिवेश में यह अत्यावश्यक है कि हम अपने छात्रों में प्रारम्भ से ही उनके चुने हुए क्षेत्र में विशिष्टता प्राप्त करने व निजी प्रगति हेतु ज़रूरी कौशल का विकास करने की ओर ध्यान दें। सी.एस.डी. सहारा ग्लोबल एकेडमी गुणवत्तापूर्ण उत्कृष्ट शिक्षा के क्षेत्र में मानदंड स्थापित करने की दिशा में हमारी दीर्घकालिक योजना की एक विनम्र शुरळआत है।’


सी.एस.डी. सहारा ग्लोबल एकेडमी का पाठ्यक्रम सुनने, बोलने, पढ़ने व लिखने को एकसाथ समाहित करने हुए विद्यार्थियों को विकसित व सशक्त करने के लक्ष्य से तैयार किया गया है। शिक्षा के परे भी एकेडमी का फोकस अन्य विधाओं जैसे कि कम्युनिटी लर्निंग, होलिस्टिक डेवलपमेंट, एक्सपीरिएंशियल लर्निंग, स्पोर्ट्स, गेम्स व एक्स्ट्रा-करिक्यूलर गतिविधियों इत्यादि पर भी होगा। अपने एकीकृत पाठ्यक्रम को अंतरराष्ट्रीय शिक्षा मानकों के अनुसार रखने के लक्ष्य से इसका एफिलिएशन कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी बोर्ड, युनाइटेड किंगडम से किया गया है ताकि छात्रों को अपनी भावी सफलताओं को रचने के लिए एक सशक्त नींव मिल सके और वे प्राॅब्लम साॅल्विंग, क्रिटिकल थिंकिंग के साथ कौशल विकास, टीम वर्क व आपसी सहयोग जैसे मूल्यों के द्वारा मात्र पाठ्यक्रम शिक्षा तक ही सीमित न रहकर व्यवहारिक सफलताएं भी प्राप्त कर सकें।


उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन में श्रीमती कुमकुम राॅय चैधरी, सी.एस.डी. सहारा ग्लोबल एकेडमी की संस्थापक व सहारा इंडिया परिवार की एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर ने कहा, ‘लखनउळ शहर में सी.एस.डी. सहारा ग्लोबल एकेडमी में, वैश्विक अनुभवों के आधार पर शिक्षण क्षेत्र की श्रेष्ठ प्रणालियों व अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप उच्चगुणवत्तापूर्ण शिक्षण के साथ-साथ स्वास्थ्य, स्वच्छता व सुरक्षा पर भी पूरा ध्यान दिया जाएगा।
उद्घाटन के पश्चात ‘सहाराश्री’ सुब्रत राॅय सहारा ने सी.एस.डी. सहारा ग्लोबल एकेडमी के क्रिकेट मैदान में सुधीर राॅय कप अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया, जो कि लखनउळ क्रिकेट एसोसिएशन से सम्बद्ध है। 40 ओवर प्रति साइड वाला यह मुक़ाबला लीग-कम-नाॅक आउट आधार पर खेला जाएगा। इसमें 16 टीमें भाग लेंगी जिनमें विजयी टीमें क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल और फाइनल मैच खेलेंगी।