
लखनऊ. भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर लगे दुष्कर्म के आरोप के मामले को लेकर घिरी उत्तर प्रदेश सरकार के अफसरों ने आज बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में रेप के आरोपी विधायक के लिए माननीय शब्द का सम्बोधन किया। दरअसल देर रात उन्नाव में भाजपा विधायक के खिलाफ रेप और पॉस्को एक्ट का मुकदमा दर्ज होने के बाद गुरुवार सुबह प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी। इस प्रेस कांफ्रेंस में मामले में अब तक हुई कार्रवाई और जांच के बारे में जानकारी दी गई। प्रेस कांफ्रेस के दौरान डीजीपी ने विधायक के लिए माननीय का सम्बोधन किया तो पत्रकारों ने इस पर सवाल उठाये।
डीजीपी ने दी सफाई
विधायक के लिए माननीय सम्बोधन पर पत्रकारों के सवाल पर डीजीपी ओ पी सिंह ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि अभी विधायक के खिलाफ केवल आरोप लगे हैं। प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार और डीजीपी ओ पी सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई को सौपी गई है। संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा गया कि मामले से जुड़े सभी केस सीबीआई को ट्रांसफर किये गए हैं। अब सीबीआई तय करेगी कि विधायक की गिरफ़्तारी करनी है या नहीं।
यूपी पुलिस नहीं करेगी अरेस्ट
इस पूरे हाईप्रोफाइल मामले में पिछले कई दिनों से विधायक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। बुधवार रात इस बात की चर्चा चली कि विधायक कुलदीप सिंह सेंगर लखनऊ के एसएसपी के सामने सरेंडर करेंगे जबकि वे एसएसपी आवास पहुंचे और वहां पत्रकारों से बातचीत करने के बाद वापस रवाना हो गए। इस पूरे मामले में पीड़ित परिवार लगातार विधायक की गिरफ़्तारी की मांग कर रहा है। रेप पीड़िता के पिता की मौत मामले में विधायक के भाई को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है। इस मामले में अब गिरफ़्तारी सीबीआई जांच के आधार पर होगी।
Published on:
12 Apr 2018 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
