scriptजगद्गुरु रामभद्राचार्य का हाल जानने पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री:जानें अब कैसी है तबीयत | Dhirendra Shastri came to know the condition of Jagadguru Rambhadracha | Patrika News
लखनऊ

जगद्गुरु रामभद्राचार्य का हाल जानने पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री:जानें अब कैसी है तबीयत

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने देहरादून स्थित सिनर्जी अस्पताल पहुंचकर जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज का हालचाल जाना। आगे जानें कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज की सेहत अब कैसी है और उन्हें कब तक अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है…

लखनऊFeb 05, 2024 / 02:55 pm

Naveen Bhatt

dhirendra_shastri_meeting_rambhadracharya.jpg

आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने देहरादून के अस्पताल पहुंचकर रामभद्राचार्य का हाल जाना

पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज को सांस लेने में दिक्कत के चलते तीन दिन पूर्व सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है। लोग पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं। गत दिवस उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत समेत तमाम लोगों ने अस्पताल पहुंचकर जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना था। इधर, अब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने भी सिनर्जी अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जाना।
cm_dhami_meeting_rambhadracharya.jpg
देहरादून अस्पताल में भर्ती जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज का हाल जानने गत दिवस उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे हुए थे IMAGE CREDIT:
आगरा से किए गए थे एयरलिफ्ट

स्वास्थ्य खराब होने पर शुक्रवार रात जगदगुरु रामभद्राचार्य महाराज को एयरलिफ्ट कर देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। वीआईपी के अलावा बाबा के तमाम भक्त भी उनका हालचाल जानने पहुंच रहे हैं।
तीन-चार दिन में हो जाएंगे फिट

जगदगुरु के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल की पूरी टीम मुस्तैद है। सिनर्जी के एमडी कमल गर्ग के मुताबिक जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज की हालत में लगातार सुधार आ रहा है। उन्होंने बताया कि तीन-चार दिन के भीतर वह पूरी तरह स्वस्थ्य हो जाएंगे। कल स्वयं रामभद्राचार्य भी सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट कर बता चुके हैं कि अब वह ठीक हैं।

Hindi News/ Lucknow / जगद्गुरु रामभद्राचार्य का हाल जानने पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री:जानें अब कैसी है तबीयत

ट्रेंडिंग वीडियो