5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी की सड़कों पर सबसे अच्छे रिकॉर्ड वाले ड्राइवर चलाएंगे नई तकनीक वाली BS-6 मानक की 150 बसें

पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी रोडवेज के बेड़े में शामिल की गई नई तकनीक वाली 150 बीएस-6 बसों को उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के सुपुर्द किया था। हर जिले को दो-दो बसें अलॉट की गई थीं। वहीं इस खास तरह की बसों कोई भी नहीं चलाएगा।

2 min read
Google source verification
buses.jpg

BUSES

उत्तर प्रदेश सरकार बस ड्राइवर्स को बड़ी सौगात देने जा रही है। वह ड्राइवर जिनके रिकॉर्ड अच्छे हैं उन्हें बीएस-6 बसें चलाने का मौका मिलेगा। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी रोडवेज के बेड़े में शामिल की गई नई तकनीक वाली 150 बीएस-6 बसों को उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के सुपुर्द किया था। हर जिले को दो-दो बसें अलॉट की गई थीं। वहीं इस खास तरह की बसों कोई भी नहीं चलाएगा। तय हुआ है कि हर जिले में जो बस डिपार्टमेंट के सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड वाले ड्राइवर होंगे, उन्हें ही इन बसों को चलाने का मौका दिया जाएगा। इसकी गाइ़डलाइन भी जारी हुई है। लखनऊ परिवहन मुख्यालय के प्रधान प्रबंधक संचालन आशुतोष गौड़ ने लेटर जारी किया।

पक्षपाती रवैया अपनाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

लेटर के अनुसार नई बस के लिए 150 ड्राइवर तैनात किए जाएंगे मगर इसके लिए पहले एक रिपोर्ट दी जाएगी। इसके आधार पर नई बसें यूपी के सबसे बेहतरीन ड्राइवरों के हवाले की जाएंगी। इस रिपोर्ट को तैयार करने में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का भी प्रावधान है। वहीं, अगर ड्राइवरों की तैनाती को लेकर कोई पक्षपात रवैया अपनाया जाता है या फिर किसी ऐसे व्यक्ति को चुना जाता है, जो योग्य नहीं है, तो भी कार्रवाई होगी। दरअसल, इससे पहले ड्राइवरों की तैनाती को लेकर पक्षपातपूर्ण रवैये की शिकायत की शिकायत सामने आई थी। ऐसे में कुछ बदलाव करते हुए उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम की ओर से पहली बार एक निर्देश जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें - दुश्मनों को देंगे मुंह तोड़ जवाब, Indian Army को राजनाथ सिंह ने सौंपी अमेठी में तैयार AK-203 राइफल

ट्रेंड ड्राइवर चलाएंगे बसें

नियम अनुसार, ट्रेंड ड्राइवर ही नई बसों को चलाएंगे। इसके लिए ड्राइवरों का कुछ टेस्ट भी होगा। वह ड्राइवर जिनका एक्सीडेंट रिकॉर्ड खराब न हो व जिनकी छवि अच्छी हो उन्हें चुना जाएगा। बस को चलाने के लिए ड्राइवर्स को ट्रेंड किया जाएगा। कानपुर स्थित ट्रेनिंग सेंटर में चालकों को ट्रेनिंग दिए जाने की तैयारी चल रही है।