24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आप के यूपी प्रभारी और सांसद संजय सिंह को ईडी ने किया गिरफ्तार, शराब घोटाले से जुड़ा है मामला

प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Oct 04, 2023

ED arrested AAP MP Sanjay Singh in liquor scam case

ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद आप सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली के आबकारी घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया है। लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने बुधवार शाम करीब 5:30 बजे संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने बुधवार सुबह 7 बजे संजय सिंह के दिल्ली वाले घर में छापा मारा था। संजय सिंह का सरकारी आवास दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू में है। प्रवर्तन निदेशालय की यह कार्रवाई दिल्ली एक्साइज घोटाला मामले से जुड़ा है।

शराब घोटाला चार्जशीट में संजय सिंह का नाम
इसी साल जनवरी में ईडी ने संजय सिंह का नाम अपनी चार्जशीट में जोड़ा था। इसको लेकर संजय सिंह ने काफी हंगामा मचाया था। उन्होंने दावा किया था कि ईडी ने उनका नाम गलती से जोड़ दिया है। इस पर ED ने जवाब देते हुए कहा कि चार्जशीट में संजय सिंह का नाम चार जगह लिखा गया है। इनमें से तीन जगह नाम सही लिखा गया है। सिर्फ एक जगह टाइपिंग की गलती हो गई थी। इसके बाद ईडी ने संजय सिंह को मीडिया में बयानबाजी न करने की सलाह दी थी, क्योंकि मामला कोर्ट में लंबित है।

कुछ महीने पहले करीबियों के घर पड़ी थी रेड
बता दें कि इसी साल मई महीने में दिल्ली आबकारी नीति मामले में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में करीब आधा दर्जन जगहों पर छापेमारी की जा रही है। ईडी ने इस कार्रवाई में संजय सिंह के करीबियों के घर भी छापा मारा था। बता दें कि दिल्ली शराब नीति घोटाला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की शराब नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 फेम अर्चना गौतम क्यों हुई कांग्रेस से बाहर? पार्टी के नेता ने पूरा मामला बताया