
मायावती ने कहा कि राजस्थान और तेलंगाना में अकेले दम पर बसपा चुनाव लड़ेगी।
Assembly Election 2023 Dates: चुनाव आयोग ने देश के 5 राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया। सोमवार दोपहर को मुख्य चुनाव आयुक्त मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने घोषणा की। इसके बाद बसपा सुप्रीमों मायावती की प्रतिक्रिया आई है।
बसपा सुप्रीमों मायावती ने अपने सोशल मीडिया ‘X’ पर लगातार तीन पोस्ट किए। उन्होंने लिखा, “मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ व मिज़ोरम विधानसभा आमचुनाव अगले महीने कराने की घोषणा का स्वागत, किन्तु चुनाव आयोग के लिए असली चुनौती सरकारी मशीनरी व धनबल आदि के दुरुपयोग को रोककर चुनाव को पूरी तरह स्वतंत्र व निष्पक्ष कराने की है, जिस पर लोकतंत्र का भविष्य निर्भर।”
इसके साथ ही खासकर सत्ताधारी पार्टी द्वारा चुनाव को गलत दिशा में प्रभावित करने के लिए लुभावने वादे और हवाहवाई घोषणाओं आदि पर अंकुश लगना जरूरी, जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस भी जारी किया है। जातिवाद और साम्प्रदायिकता का उन्माद और हिंसा के खिलाफ सख्त कार्रवाई अत्यावश्यक है।
उन्होंने आगे लिखा, “बीएसपी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य में गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी के साथ चुनावी समझौता करने के अलावा, मिज़ोरम को छोड़कर, राजस्थाऩ और तेलंगाना इन दोनों राज्य में अकेले ही बिना किसी से कोई समझौता किए हुए चुनाव लड़ रही है। इन राज्यों में अच्छे रिजल्ट की उम्मीद करती है।”
3 दिसंबर को आएंगे नतीजे
बता दें कि चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। सबसे पहले मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा। इसके बाद मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में 2 चरणों 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं, 23 नवंबर को राजस्थान और 30 नवंबर को तेलंगाना में वोट डाले जाएंगे। सभी 5 राज्यों में नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।
इन सभी राज्यों की सरकारों का कार्यकाल दिसंबर 2023 से लेकर जनवरी 2024 में खत्म हो रहा है। फिलहाल राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। वहीं, मध्य प्रदेश में BJP, तेलंगाना में BRS और मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है।
Published on:
09 Oct 2023 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
