लखनऊ

त्योहारों पर सफर होगा आसान, चलेंगी 10 स्पेशल ट्रेनें; देखें लिस्ट

UP News: त्योहारों पर आम लोगों का सफर आसान होने जा रहा है। नवरात्रि से लेकर दिवाली और छठ तक स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। आइये इन ट्रेनों के रूट और लिस्ट देखें।

less than 1 minute read
Oct 15, 2023

UP News: त्योहारों पर अब आपका सफर आसान होने वाला है। दिवाली और छठ जैसे त्योहारों पर ट्रेनों में उमड़ने वाली भीड़ का दबाव कम करने के लिए रेलवे ने यह अहम फैसला लिया है। नवरात्रि से लेकर दिवाली और छठ तक दस स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। आइये देखते हैं इन ट्रेनों की लिस्ट।

इस रूट से चलेंगी ट्रेनें
मुरादाबाद रुट पर 16 अक्टूबर से यह स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। एक दिसंबर तक स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। वहीं नवरात्री के दूसरे दिन यानी सोमवार से वाराणसी से वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा तक ट्रेनें चलने की शुरुआत होगी।

आम यात्रियों को राहत देने के लिए यह ट्रेनें लगातार चार फेरे लेगी। वहीं रेलवे के सामने इन स्पेशल ट्रेनों को चलाने की चुनौती भी रहेगी। जम्मू, पंजाब से बिहार और पूर्वांचल के लिए दस जोड़ी ट्रेनों की शुरुआत का टाइम टेबल बनाया गया है।

यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट
रेलवे के एक अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 से 20 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर (04609-10) वाराणसी से चलेगी। जबकि यह वैष्णो देवी से 18 से 22 अक्टूबर तक चलेगी। वहीं जयनगर से आनंद विहार तक वीकली ट्रेन (05557-58) 22 नवंबर से 6 दिसंबर तक चलेगी।

गोरखपुर से आनंद विहार को जाने वाली (04487-88), जोगबनी से आनंद विहार के लिए (04009-10), आनंद विहार से सहरसा को (01661-62), बठिंडा-बनारस (04529-30), जम्मू-बरौनी (04646-45), फिरोजपुर से पटना (04677-78), दरभंगा-नई दिल्ली (04011-12), चंडीगढ़-गोरखपुर (04517-18), ट्रेनों को चलाया जाएगा।

इनमें से ज्यादातर ट्रेनें अक्टूबर से शुरू होकर नवंबर व दिसंबर के पहले हफ्ते में चलेंगी। जो दस स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी वह मुरादाबाद के अलावा बरेली, सहारनपुर, लुधियाना, अंबाला कैंट, अमृतसर के अलावा गोरखपुर, सीवान, देवरिया, छपरा, कटिहार, हाजीपुर,खगरिया, अररिया समेत कई स्टेशनों पर रुकेंगी।

Published on:
15 Oct 2023 02:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर