30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम आवास कूच कर रहे बेरोजगारों और पुलिस में तीख झड़प, कई चोटिल, 100 हिरासत में

Use Of Force On Unemployed:पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगारों ने सीएम आवास में कूच किया। इस दौरान मौके पर पथराव और धक्का-मुक्की शुरू हो गई थी। पुलिस ने बल प्रयोग किया तो अफरा-तफरी मच गई थी। कई बेरोजगार चोटिल हुए तो कुछ युवतियों के कपड़े तक फट गए थे। पुलिस ने सौ से अधिक बेरोजगारों को हिरासत में ले लिया था।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Nov 10, 2024

There was a heated clash between the unemployed and the police who were marching to the CM residence

सीएम आवास कूच करते बेरोजगारों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई

Use Of Force On Unemployed:पुलिस भर्ती में उम्र बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर उत्तराखंड के देहरादून में मुख्यमंत्री आवास कूच कर रहे बेरोजगारों की पुलिस से झड़प हो गई। बेरोजगारों को हाथीबड़कला में रोकने पर धक्कामुक्की के बाद बवाल शुरू हो गया था। इस दौरान पुलिस की एक गाड़ी पर पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया गया। गिरफ्तारी रोकने के लिए बेरोजगार पुलिस के वाहनों के नीचे जा घुसे। पुलिस ने बल प्रयोग कर बेरोजगारों को भगाया। इसमें कई बेरोजगार चोटिल हो गए। कुछ युवतियों के कपड़े तक फट गए। शनिवार को उत्तराखंड बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल के नेतृत्व में बेरोजगारों ने देहरादून के गांधी पार्क से मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच किया। हाथीबड़कला चौकी के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर जुलूस को रोक दिया। यहां बेरोजगार बैरिकेडिंग पर चढ़ गए, इनमें बड़ी संख्या में युवतियां भी शामिल थीं। इस पर पुलिस और बेरोजगारों में धक्कामुक्की शुरू हो गई थी।

युवतियों के कपड़े भी फटे

बवाल के दौरान पुलिस और बेरोजगारों में तीखी झड़प हो गई थी। पुलिस ने बल का प्रयोग किया तो मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कई बेरोजगार चोटिल हो गए। कुछ युवतियों के कपड़े भी फट गए थे। कुछ बेरोजगार बेहोश भी हो गए थे। पुलिस ने लाठियां भांजकर युवाओं को हटाया। तब जाकर हालात शांत हो पाए।

ये भी पढ़ें:- Dispute On International Border:नेपाल से भारत में भारी पथराव, मच गई अफरा-तफरी

100 से अधिक बेरोजगार हिरासत में

देहरादून मेंबेरोजगारों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने 100 से 150 युवाओं को हिरासत में लिया। उन्हें पुलिस की बसों में बैठाकर रायवाला और रानीपोखरी भेज दिया गया। पुलिस देरशाम सभी को वापस देहरादून ले आई। प्रदर्शन के चलते न्यू कैंट रोड और राजपुर रोड जैसे वीआईपी इलाके में काफी देर तक बवाल के हालात रहे। इससे ट्रैफिक जाम के साथ ही लोगों को परेशानियां उठानी पड़ी। इधर, बेरोजगार संगठन के नेताओं के इरादे भांपते हुए इस बार पुलिस हिरासत में लेने के बाद प्रदर्शनकारियों को पुलिस लाइन और सुद्धोवाला ले जाने के बजाए रानीपोखरी, रायवाला ले गई। हालांकि शाम को उन्हें रिहा कर दिया गया था।

Story Loader