आजमगढ़ से अखिलेश के खिलाफ संसदीय चुनाव लड़े थे दिनेश लाल यादव
आजमगढ़. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा मुखिया अखिलेश यादव को चुनौती देने वाले भाजपा नेता फिल्म स्टार दिनेश लाल निरहुआ पीएम मोदी की मुहीम जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए मैदान में कूद गए हैं। निरहुआ ने खुद वीडियो जारी कर लोगों से घर में रहने और शाम को ताली तथा घंटी बजाने की अपील की है।
मूल रूप पूर्वांचल के गाजीपुर के रहने वाले दिनेश लाल यादव निरहुआ भोजपुरी भाषी क्षेत्र में काफी लोकप्रिय है। उन्होंने लोकसभा चुनाव से लेकर अब तक आजमगढ़ व आसपास के क्षेत्र में काफी समय दिया है इससे जनता का लगाव भी उनके प्रति बढ़ा है। यहीं वजह है कि निरहुआ की वीडियो काफी चर्चा में हैं। जारी वीडियो में निरहुआ ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ जंग में जनता कफ्र्यू के समर्थन में आज सभी लोग अपने अपने परिवार के साथ घर में ही रहिए और कोरोना से जंग लड़ रहे सभी योद्धाओं के लिए आज शाम पांच बजे ताली बजाकर उनका धन्यवाद करिए।
पीएम मोदी की मुहीम को मिला काफी बल
निरहुआ की इस वीडियो के बाद पीएम मोदी की मुहीम को काफी बल मिला है। खासतौर पर पूर्वांचल में जहां निरहुआ को चाहने वाले बड़ी संख्या में है। वे अभी से पांच बजने की प्रतीक्षा कर रहे है। आजमगढ़ के रहने वाले फिल्म स्टार संतोष श्रीवास्तव का कहना है कि निरहू की अपील हम सभी के लिए काफी मायने रखती है। शाम को सभी घरों में ताली बजाकर पीएम की मुहीम का समर्थन हो इसके लिए सभी परचितों को फोन पर प्रोत्साहित किया जा रहा है और उनसे कहां जा रहा है कि अपने जानने वालों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें।