लखनऊ पुलिस ने पूर्व एमएलए विजय मिश्रा की बहू रूपा मिश्रा के डीलक्स फ्लैट को जब्त कर लिया है। गैंगस्टर एक्ट के तहत ये कार्रवाई की गई है।
भदोही पुलिस ने विजय मिश्रा की बहू का लखनऊ में फ्लैट जब्त कर लिया। विजय मिश्रा पूर्व विधायक हैं। उनके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं। वो फिलहाल सोनभद्र जेल में बंद हैं।
“काले धन को सफेद करना चाहता था विजय मिश्रा”
पुलिस के मुताबिक, “जब्त किए गए इस महंगे फ्लैट की कीमत 11.55 करोड़ है। ये फ्लैट सुशांत गोल्फ सिटी में है। रूपा मिश्रा अपने ससुर विजय मिश्रा के गैंग की एक्टिव मेंबर है।” एसपी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्रा अवैध धन से अलग-अलग जगहों पर करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदी है। विजय मिश्रा काले धन को सफेद करना चाहता था।”
बाहुबली विजय मिश्रा के खिलाफ 83 मामले दर्ज
उनके बेटे विष्णु मिश्रा की पत्नी रूपा मिश्रा भी इन गैर-कानूनी गतिविधियों में शामिल हैं। लखनऊ के गोल्फ सिटी में बना फ्लैट नंबर 39 रिश्ता मलवरी की रजिस्ट्री रूपा के नाम कराई गई थी।
पुलिस ने बताया कि डीएम गौरांग राठी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत पूर्व विधायक की अवैध संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया था। बाहुबली विजय मिश्रा के खिलाफ के खिलाफ कुल 83 मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या,लूट,गैंगरेप जैसी वारदातों के मामले शामिल हैं।