26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी परिवहन निगम की बसों से अब आएगी फ्रेशनर की खुशबू, परिवहन मंत्री ने जारी किए निर्देश

यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम राज्य की एक सरकारी कंपनी है। यह अंतर्राज्यीय एवं यूपी के शहरों के बीच बस-सेवा संचालित करता है। इसे ज्यादातर स्थानीय लोग रोडवेज़ बस कहते हैं। परिवहन निगम के पास वर्तमान समय में लगभग 12429 बसें हैं एवं 18 लाख लोगों को ले जाती हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Amit Tiwari

Apr 08, 2022

bus.jpg

File Photo of UP Roadways

यूपी परिवहन निगम की बसें अब साफ-सुथरी होने के साथ ही बसों से फ्रेशनर की खुशबू भी आएगी। यूपी के नवनियुक्त परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मंत्रालय का कामकाज संभालने के बाद पूरी तरह से कड़ा रवैया अपनाये हुए हैं। इसी के तहत परिवहन मंत्री ने विभाग के कर्मचारियों सख्त निर्देश जारी किए हैं। परिवहन मंत्री के निर्देशों के तहत बसों के अंदर झाड़ू लगाकर फर्श, चालक केबिन एवं डैशबोर्ड को साफ किया जाएगा तथा सीटों के नीचे से कचरा निकाला जाएगा। इसके अलावा बसों को बाहर की तरफ से गीले कपड़े से साफ किया जाएगा और शीशों की डिटर्जेन्ट और हैन्ड हेल्ड वाइपर से सफाई की जाएगी। साथ ही बसों के अंदर फ्रेशनर का स्प्रे किया जाएगा।

सामान्य हुआ बसों का संचालन

यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि मौजूदा समय में कोविड-19 का असर लगभग काफी कम हो गया है। जिसके चलते परिवहन निगम की बसों का संचालन भी अब सामान्य हो गया है। उन्होंने बताया कि बसों में यात्रा करने वालों को साफ-सुथरी यात्रा का अवसर प्राप्त हो सके और वे सुरक्षित एवं अपनी सुखद यात्रा पूरी कर सकें।

अधिकारियों को दिए निर्देश

परिवहन मंत्री ने बताया कि इसके लिए मार्ग पर पड़ने वाले चिन्हित बस स्टेशनों पर बसों की सफाई-व्यवस्था तत्काल की जाए। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी क्षेत्रीय प्रबंधक, सेवा प्रबंधक और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (डिपो) को निर्देश दे दिए गए हैं।

महत्वपूर्ण बस स्टेशन किए गए चिन्हित

परिवहन मंत्री के मुताबिक परिवहन निगम ने अपने महत्वपूर्ण बस स्टेशनों को सफाई कार्य के लिए चिन्हित किया है। मंत्री ने बताया कि इस काम के लिए सेवा प्रदाता के चयन की प्रक्रिया क्षेत्रीय स्तर पर टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से की जा रही है। उन्होंने बताया कि चयनित स्टेशनों में आईएसबीटी-ट्रान्सपोर्ट नगर एवं ईदगाह-आगरा, आलमबाग एवं कैसरबाग-लखनऊ, सिविल लाइंस- प्रयागराज, झकरकटी-कानपुर, सेटेलाइट एवं बरेली-बरेली, गोरखपुर, सोहराबगेट-मेरठ, भैसाली-मेरठ कैन्ट, वाराणसी, नोएडा, कौशाम्बी, गाजियाबाद, हरदोई, सहारनपुर व मुजफ्फरनगर शामिल है।