7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Public Holidays 2025:सरकार ने जारी किया सार्वजनिक अवकाश कैलेंडर, नए साल में तीन छुट्टियां कम

Holidays Calendar 2025: उत्तराखंड सरकार ने साल 2025 के लिए सार्वजनिक अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है। नए साल में सरकार ने 25 सार्वजनिक और 17 निर्बंधित अवकाश घोषित किए हैं। बड़ी बात ये है कि नए साल में कर्मचारियों के तीन अवकाश कम हो गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Dec 31, 2024

The government has released the public holidays calendar for the year 2025

सरकार ने 2025 का अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है

Holidays Calendar 2025:सरकार ने साल 2025 के लिए सार्वजनिक अवकाश का कैलेंडर जारी कर दिया है।उत्तराखंड सामान्य प्रशासन विभाग ने 2025 के लिए सार्वजनिक अवकाश की सूची सोमवार शाम जारी की। नए साल में सार्वजनिक अवकाश की संख्या 25 रहेगी। अवकाश सूची में हरेला और ईगास पर्व को भी शामिल किया गया है। सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार सुमन ने अवकाश कैलेंडर जारी किया है। नए साल में 25 सार्वजनिक अवकाश के साथ ही 17 निर्बंधित अवकाश रखे गए हैं। खास बात ये है कि नए साल में गणतंत्र दिवस, रामनवमी और मोहर्रम पर्व रविवार को पड़ने के कारण कर्मचारियों के तीन अवकाश कम रहेंगे। इतना ही नहीं, जिन कार्यालयों में शनिवार का भी अवकाश होता है, उनके भी तीन अवकाश कम रहेंगे। साल 2025 में ईद उल जुहा, रक्षाबंधन और ईगास पर्व शनिवार को हैं।

इन प्रमुख तिथियों को रहेगा अवकाश

पर्व अवकाश तिथि

महाशिवरात्रि 26 फरवरी

होलिका दहन 13 मार्च

होली 14 मार्च

ईद उल फितर       31 मार्च

राम नवमी          06 अप्रैल

महावीर जयंती 10 अप्रैल

गुड फ्राइडे              18 अप्रैल

बुध पूर्णिमा             12 मई

बकरीद 7 जून

ये भी पढ़ें- नए साल पर इन सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, सीएम योगी ने दिया बड़ा तोहफा

21 अक्तूबर को होगी दिवाली की छुट्टी

साल 2025 में दिवाली की छुट्टी 21 अक्तूबर को होगी। साल 2025 में जन्माष्टमी 16 अगस्त, दशहरा 2 अक्तूबर, वाल्मीकि जयंत 16 अक्तूबर, गोवर्धन पूजा 22 अक्तूबर, उत्तराखंड का लोकपर्व इगास एक नवंबर जबकि गुरुनानक जयंती का सार्वजनिक अवकाश पांच नवंबर को होगा। इसके अलावा राज्य के अवकाश कैलेंडर में सरकार ने 17 निर्बंधित अवकाश भी शामिल किए हैं।