27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Happy Promise Day: प्रेमी जोड़ा अपने पार्टनर को भेजें इश्क भरे मैसेज, करें ये बेहतरीन वादे

हर साल 11 फरवरी को कपल्स प्रोमिस डे सेलिब्रेट करते हैं। इस दिन आप अपने पार्टनर से प्यार भरे वादे कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
promise day

कपल्स और प्रेमी जोड़े के लिए वैलेंटाइन वीक काफी खास होता है। उनके लिए ये सप्ताह किसी त्योहार से कम नहीं है। इस वैलेंटाइन वीक में अलग-अलग दिन को सेलिब्रेट किया जाता है। इस हफ्ते के पांचवे दिन यानी आज 11 फरवरी को प्रॉमिस डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन आप अपने पार्टनर से ये प्यार भरे वादे कर सकते हैं। आज के दिन को सेलिब्रेट करने के लिए आप ये कुछ बेहतरीन मैसेज और कोट्स अपने लाइफ पार्टनर को भेज सकते हैं।

तेरा हाथ चाहती हूं तेरा साथ चाहती हूं

बाहों में तेरी रहना में दिन रात चाहती हूं

बस यही वादा मैं तुमसे चाहती हूं।

हैप्पी प्रॉमिस डे

ये वादा है हमारा,

कभी साथ न छोड़ेंगे तुम्हारा,

जो गए तुम हमें भूलकर,

ले आएंगे पकड़कर हाथ तुम्हारा।

हैप्पी प्रॉमिस डे

हर पल तुम्हें प्यार करेंगे ये इरादा है,

हर पल तुम्हें प्यार करेंगे ये इरादा है,

कयामत तक रहेगा हमारा साथ,

ये वादा है।

हैपी प्रॉमिस डे

यह भी पढ़ें: 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे, यूपी के इस जिले में छिछोरों को सबक सिखाने के लिए क्रांति सेना का लठ पूजन

आंख खुले तो चहेरा मेरे यार का हो,

आंख बंद हो तो सपना मेरे प्यार का हो,

मैं जी लूंगा सिर्फ उस एक पल में बस इतना वादा कर दो,

हर सांस पर हक सिर्फ आपका हो।

हैप्पी प्रॉमिस डे...